लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री एव जनपद के प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्र दयालू जी को भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने लक्ष्मीपुर के विकास को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र सौपा।ज्ञापन में लक्ष्मीपुर में ट्रांमवे व वन्य जीव अभयारण्य पर्यटन रेल विकसित करे ।लक्ष्मीपुर के सभी वन ग्रामों को आवागमन से जोड़े।एकमा में सड़क चौकीकरण कर मार्ग को सुगम बनाए।देवदह को विकसित कर ट्रांमवे से जोड़े।कोट कम्हरिया के नहर मार्ग को यातायात के लिए सुगम बनाए।ग्राम टेढी दसरथपुर के एक दर्जन गांवों को जो रोहिन पार है।उसपर सेतु बनाए।लक्ष्मीपुर एकमा को टाउन एरिया बनाए।ग्राम सेमरहवा में रोहिन पर पुल बनाए जिससे वहां के ग्रामीण सुरक्षित आवागमन कर सके।इस दौरान चंद्रप्रकाश मिश्र,सूरज मद्धेशिया,विरेन्द्र यादव,मनोज सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment