Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

आग से छ आवासीय झोपड़ी जलकर राख,लाखों का नुकसान पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला सुबेदारपुर में रविवार को दोपहर अचानक एक रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई।आग का वेग इतना तेज था कि अगल बगल पांच और झोपड़ी को आपने चपेट में ले लिया।जिससे भारी नुकसान हुआ। रविवार दोपहर अचानक एक आवासीय झोपड़ी में आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते झोपड़ी के साथ ही अगल बगल पांच झोंपड़ी और भी चपेट में आ गई।जिससे जयराम यादव, दिलीप,वीरेंद्र यादव, कालीचरन सहित कुछ छ झोपड़ी जलकर राख हो गया।जिसमें रखा चावल,गेहूं, विस्तर,चारपाई व घरेलू समाग्री सहित अन्य जरूरी कागजात जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर सफलता नही मिल पाई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस आग देख फायर बिग्रेड को भी सूचना दिया गया।लेकिन फायर ब्रिगेड आने तक सब नष्ट हो चुका था। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना सूचना पर राजस्व लेखपाल ने नुकसान का आकलन में जुट गए।

नौतनवा से गुड्डू खांन सोनौली से दीपक बाबा को समर्थन,आम आदमी पार्टी,शिवकुमार चौधरी

मुड़ली से विनय मिश्र की रिपोर्ट  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी से शनिवार को विधान सभा अध्यक्ष नौतनवा शिवकुमार चौधरी ने कहा कि नौतनवा नगर पालिका व सोनौली में नगर पंचायत चेयरमैन पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन नौतनवा में गुड्डू खान को तो सोनौली से दीपक बाबा को दिए जाने का निर्णय लिया है।इस दौरान कार्यकर्ता अपने मिशन पर लग जाए।

अम्बेडकर जन्मोत्सव पर रविवार को होगा कार्यक्रम

मुड़ली से श्रीनरायन गुप्ता  अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग संयुक्त विकास परिषद के तत्वावधान में लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़ली चौराहा पर 30 अप्रैल रविवार को दिन ‌मे 12 बजे बोधिसत्व बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरेन्दा विधायक विरेन्द्र चौधरी व बतौर विशिष्ट अतिथि डा.राजेश यादव आमंत्रित है।उक्त आशय की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने दी है।

स्टेट हाइवे पर हादसा,दो घायल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र कोल्हुई अंतर्गत गांव लालपुर के पास शुक्रवार की देर शाम मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी थाना फरेंदा अंतर्गत गांव मधवापुर के रहने वाले है। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। दोनों युवकों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

लावारिस पशु का इलाज कर बचाई जान

अडडा बाजार से रामकृष्ण त्रिपाठी  अडडा बाजार कस्बा में बुधवार को एक लावारिस पशु को किसी वाहन द्वारा ठोकर मार घायल कर दिया।कस्बा वासियो ने जिसकी सूचना पशु  अस्पताल को दिया।सूचना पर पहुचे विभाग के द्वारा पशु का इलाज कर जान बचा लिया।डा विरेन्द्र वर्मा ने बताया कि लावारिस पशु को काफी चोट आई जिसका समय पर इलाज नही होता तो पशु को बचाया नही सकता।अब पशु कोई कोई खतरा नही है।

राजीव गांधी महाविद्यालय पैसिया ललाइन मे रोजगार मेला 28 को

पैसिया ललाइन से श्रीनरायन गुप्ता  व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 28 अप्रैल को राजीव गांधी शिक्षा स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय पैसिया ललाइन लक्ष्मीपुर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना शैक्षिक प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, तकनीकी शिक्षा, पासपोर्ट फोटो , स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र के साथ शामिल होना है। रोजगार मेला में नियुक्ति प्रक्रिया साक्षात्कार प्रक्रिया के आधार पर सम्पादित होगी। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम संस्थान के प्रचार्य डा.संजय शुक्ला ने दी।

मेधावियों ने हाईस्कूल परीक्षा में लहराया परचम -लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निराला हाईस्कूल स्कूल के सर्वाधिक दो दर्जन बच्चे 500 तक अंक बटोरे

मुड़ली से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निराला हाईस्कूल बड़हरा विश्वभरपुर, मुड़ली के विद्यालय ने क्षेत्र में सर्वाधिक बच्चे 92.33 से लेकर 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र, माता पिता  का नाम बढाया है। जिसमे अभय वर्मा 600 पूर्णांक में 554 अंक अर्जित किया। इसी क्रम में रोशनी चौधरी 553,अनुपमा वर्मा 552, ओमकार पटेल 547,दीपू यादव 539, रूकसाना खातून 539, आदित्य चौरसिया 529, बैजनाथ विश्वकर्मा 528, आशीष प्रजापति 526, खुशी पाण्डेय 520, प्रियंका पटेल 520,  आलोकधर दूबे 519 अंक अर्जित किया है। लगभग 17 परीक्षार्थियों ने 500 अंक अर्जित कर सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक त्रिपुरारी यादव, शिक्षकों में नर्वदेश्वर यादव, रामेश्वर यादव, रमेश कुमार, उमेश चन्द्र, रामसेवक, परशुराम, विष्णु दयाल, देवानंद नाथ, मंशा पाण्डेय, संतोष यादव, जगतेश्वर पटेल, दीनदयाल, आफताब खान, अशर्फी वरूण, अमरजीत, द्वारिका प्रसाद, प्रभाकर, विद्यासागर, सच्चाराम चौहान सहित क्षेत्रवासियों ने सफलता के लिए बधाई ‌दी है।

डीएम व सीएमओ ने अधीक्षक विपिन शुक्ल को किया सम्मानित,लक्ष्मीपुर को आयुष्मान भारत में जिले में पहला स्थान

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  डीएम सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक जिले में आयोजित की गई। जिसमें मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए गोल्डन कार्ड बनाने व मरीजों अच्छी सुविधाए उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक विपिन कुमार शुक्ल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर आयुष्मान मित्र की सराहना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है।गोल्डन कार्ड अभियान में जो भी लोग कार्य कर रहे हैं उनके पैसे का भुगतान शीघ्र कराते हुए उन्हे आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध कराए। सीएमओ डा नीना वर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे जिले में अब तक तीन लाख पैतिस हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है। गोल्डन कार्ड धारकों को बेहतर उपचार देने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर सबसे अच्छा रहा।वही लक्ष्मीपुर में अभी तक 32 हजार दो सौ कार्ड बनाकर सभी परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह बात प्रमुखता नहीं रखती है कि जनपद में कितने गोल्डन कार्ड बनाए...

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब गांवो में लगेगी सीसी टीवी कैमरा,एसडीएम व सीओ ने प्रधानों संग किया बैठक

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधानों की बैठक कर गांवों के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए जागरूक किया गया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान ने बैठक कर गांवों के हर गतिविधि पर देख-रेख के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही। मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक में अपराध की देख-रेख के महत्व को देखते हुए पुलिस इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। कहा कि यदि प्रमुख स्थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के द्वारा की जाए तो कई बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए एसडीएम नौतनवां दिनेश मिश्र ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा के सहारे हर गतिविधि, अपराध, दुर्घटना, घटना, चोरी सहित अन्य पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान  संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव,थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव,पुरंदरपुर पुरूषोत्तम राव,नौतनवा सत्यप्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव प्रधान व सचिव शामिल रहे।

सुजीत एवं संगम ने उच्च अंक प्राप्त कर टॉप किया विद्यालय

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत लॉर्ड कृष्ण इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्रों ने एक बार फिर अपने क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। सुजीत गुप्ता 92.83%, करिश्मा यादव 92%, करीना यादव 91.33%, रामरतन 91.16%, श्याम बिहारी 91%, विशाल शर्मा 90.33%, कन्हैया  88% और बाकी बच्चो ने भी अच्छा नंबर प्राप्त किया। विद्यालय परिवार सभी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट  में प्रथम स्थान संगम यादव 93.2%  स्वेच्छा वर्मा 81.8,% द्वितीय  सत्यभामा 79.2% तृतीय            खुशनुमा खातून 78.2% एकता वरुण 75.4%आस्था 75.2% अंक प्राप्त किया। प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इण्टर में देवेन्द्र और हाईस्कूल में बलराम ने मारी बाजी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज  बृजमनगंज के छात्र - छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी  यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में  विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में बलराम जायसवाल पुत्र बेचन प्रसाद ने 94.00%अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंकुश शर्मा  93.16% द्वितीय स्थान ,युवराजन 93.00% तृतीय स्थान,विनय गुप्ता 92.50% चौथा स्थान तथा आदित्य शर्मा  92.00% अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट में देवेन्द्र सहानी पुत्र राकेश सहानी ने 90.00% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अभिषेक अग्रहरी 89.20%द्वितीय स्थान जबकि फैसल अफजल खान,कपिल गुप्ता एवं बृजेश यादव 89.00% अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम,  प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं  दी।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में देवपुर शिवान में मृत मिला हिरण

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  ग्राम पंचायत देवपुर के सिवान में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक मृत हिरण मिला।जिसकी जानकारी समाजसेवी त्रिलोकी को हुई तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दिया।सूचना पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। एक तरफ जंगली जानवरों को बचाने का मुहिम चल रहा है।तो वही जगह जगह जंगल में आग लगने के कारण जंगली जानवर को मजबूर होकर ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण करना पड़ रहा है।जिसका खामियाजा बेजुबानों को जांना देकर चुकाना पड़ रहा है। रविवार को सुबह देवपुर के ग्रामीणों द्वारा शिवान में एक मृत हिरण को देखा।यह सूचना आग की तरह फैल गई।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम देवपुर पहुंच गई।हिरण के शव को कब्जे में ले लिया।वन क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि हिरण का पीएम कराया जाएगा।जिससे मौत का कारण पता चलेगा।

मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय को मिली पीजी की मान्यता

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी निकट बंगला चौराहा को गृहविज्ञान भूगोल एवं राजनीति शास्त्र विषय से विश्वविद्यालय द्वारा  पीजी की मान्यता प्रदान किए जाने से कालेज पतिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। पीजी के मान्यता की जानकारी देते हुए प्रबंधक रामाज्ञा चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के रहने वाले छात्र छात्राओं को अब दूर दराज नही जाना पड़ेगा।

एडीओ पंचायत द्वारा जांच में बंद मिला शौचालय

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर में स्थित सामुदायिक शौचालय में ताल लगा हुआ पाया गया। शुक्रवार को एडीओ पंचायत गुलाब पाठक रूटीन जांच के तहत ग्राम सभा शिवपुर पहुंचे। ग्राम सभा मे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए सामुदायिक शौचालय पर पहुंचे। जो बंद पाया गया। शौचायल में ताला लगा हुआ था। इस मामले में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने कहा कि जांच के दौरान शौचायल में ताला लगा हुआ पाया गया है। सम्बंधित के विरुद्ध करवाई की जाएगी।

गेहू खरीद बढाने के लिए लगा चौपाल,नही मिले किसान

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  विकास खंड के ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ में विपणन विभाग द्वारा सरकारी कार्य केन्द्रों पर खरीद बढाने को लेकर गुरूवार को विपणन अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा चार ग्रांम पंचायतों में चौपाल लगाया।लेकिन कोई फायदा नही हुआ।किसानों द्वारा गेहू देने की बात नही मानी विपणन अधिकारी अजीत पाण्डेंय ने बताया कि परसौनी,रूदलापुर,ललाइन पैसिया,कुर्थिहा में चौपाल लगाया गया था।जिसमें किसान का कहना है कि जब सरकारी मूल्य से अधिक हमे घर पर ही मिल रहा तो क्यो सरकारी में गेहू तौल कराया जाए।किसानो के ऐसे जवाब से विभाग के हाथ पाव फूलने लगे है।

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की अर्जी ख़ारिज नही मिली राहत

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर  काग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता पर फिलहाल कोई राहत नही मिली।सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी प्रकरण र किया गया अपील खारिज दिया।कोर्ट का कहना था कि सदस्यता  बहाल नही होगी।यदि हाई कोर्ट जाना चाहे तो राहुल गांधी जा सकते है।

यूपी सरकार ने माफियाओं की सूची जारी की 64 सूचीबद्ध माफियाओं की नई लिस्ट

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर  उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओ के नाम पर अब कोई समझौता नही करना चाहती सै।जिसे लेकर विरोधी आए दिन लोग इनकाउंटर पर सवाल उठाते रहे है।जिसे लेकर सरकार ने माफियाओ की नई सूची जारी किया है। ➡️माफियाओं की 500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त होगी ➡️मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा का नाम ➡️सूची में बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी का नाम ➡️शारिक, सुनील राठी,धर्मेंद्र, यशपाल तोमर का भी नाम ➡️अमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की का नाम ➡️हाजी इकबाल,विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ का नाम ➡️संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का भी नाम ➡️आगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा का नाम ➡️बरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल ➡️लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही का नाम ➡️संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम का नाम ➡️प्रयागराज जोन से डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह का नाम ➡️लखनऊ जोन से सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का  नाम ➡️वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह का नाम ➡️वाराणसी जोन से विजय मिश्रा,कुंटू सिंह का नाम शामिल ➡️वाराणसी जोन से...

पुणे में आए तुफान से होडिंग का इंगल गिरने से चाचा की मौत भतीजा गंभीर

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  सोमवार को पुणे के पिंपरी चिंचौड़ में आए तेज तुफान के कारण सड़क पर होडिंग का इंगल गिरने से बगल के एक दूकान में साथ खड़े आठ कामगार दब गए।जिसमें पांच की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पिपरा सोहट निवासी निर्मल यादव ने ने बताया कि सोमवार पुणे से रामवध व विशाल काम करके अपने कमरे पर जा रहे थे।कि शाम के समय काफी तीब्र गया से तूफान आया।जिसमें सड़क के किनारे एक पंचर के दूकान में कुल आठ लोग छिपे थे।आधी का वेग इतना तेज था कि अचानक सड़क के किनारे बड़ी होर्डिंग का इगल गिर गया जिसमें कुल आठ लोग दब गए।जहा पांच लोगो की मौत में एक युवक कोल्हुई थाना का पिपरा सोहट निवासी राम अवध पुत्र प्रह्लाद भी था। जबकि हादसे में मृतक का भतीजा विशाल बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।मृतक आमअवध की पत्नी सावित्री,चार बच्चे हैं।जिसमें तीन पुत्री है। सबसे छोटा पुत्र सूरज आठ वर्ष का है।

बंदरों के हमले में विद्यालय के बच्चे कर्मचारी हो रहे है घायल,नही चेत रहा वन विभाग

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर रेंज क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भगीरथनगर में स्थित भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में बंदरों के लिए काले बंदर सिरदर्द बने हुए है।आए दिन बच्चो सहित कर्मचारियो को काट कर घायल कर रहा है।जिसके कारण विद्यालय पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।गुरूवार को सुबह विद्यालय में परिचर अलगू झाड़ू लगा रहा था।उसी दौरान काला बंदर दौड़कर काट लिया। अनुसार संस्था के प्रधानाचार्य का कहना है कि संस्था में जंगल से काफी संख्या में बन्दर आ गए हैं।जो विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे व बड़े बच्चों को घायल कर रहे हैं।बंदरों के आतंक के कारण बच्चे भयभीत रहते हैं।तथा विद्यालय आना बंद कर दिए हैं।प्रधानाचार्य ने रेंजर लक्ष्मीपुर को मांग पत्र देकर बन्दरों को पकड़वाकर जंगल में ले जाने की मांग किया था।लेकिन विभाग कोई संज्ञान नही लेरहा है।वही रेंजर लक्ष्मीपुर का कहना था कि बंदर को पकड़ने की जिम्मेदारी वन विभाग की नही है।

बृजमनगंज नगर पंचायत से 13 लोगों ने भरा अध्यक्ष पद के लिए पर्चा

आर्यन जायसवाल की रिपोर्ट  नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए सपा से दिलीप चौधरी, भाजपा से राकेश जायसवाल, बसपा से शशि भूषण अग्रहरी, कांग्रेस से बिंदु यादव, आप से शशिकांत जायसवाल ने पर्चा दाखिल किया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में गणेश जायसवाल,सीमा जायसवाल, बिंदु देवी, मीना देवी, पूजा जायसवाल, अनवर अली, मिथिलेश जयसवाल तथा नीरज ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि सभासद के 16 वार्डों के लिए 135 लोगों ने दावेदारी पेश किया है।

बच्चों के विवाद में महिला को पीटा,न्याय के लिए थाने पर तीन दिन से चक्रकर लगा रही बृद्धा

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौनी में दो दिन पूर्व बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों  के विवाद में जिम्मेदार आमने सामने आ गए। जिसमे एक पक्ष ने वृद्ध महिला अनवरी देवी के घर पर आकार आधा दर्जन लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। कारवाई को लेकर पीड़ित पक्ष न्याय के लिए पुरंन्दरपुर थाने पर कारवाई के लिए तीन‌ दिनों से चक्कर लगा रही हैं। सोमवार को अनवरी देवी ने बताया कि मै उलाहना लेकर गई थी।जहां शिवशंकर गुड्डू सहित आधा दर्जन लोग ने घर घुसकर मारा पीटा जिसे लेकर तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रहे है।लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।जिसे लेकर जब महिला ने पुलिस अधीक्षक को फोन से बात किया तब पुलिस हरकत में आई।चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर शोभनाथ यादव ने बताया कि विधिक कार्रवाई की गई है।

बंदरों के आतंक से विद्यालय के बच्चे भयभीत,प्रधानाचार्य ने रेंजर से लगाया गुहार

लक्ष्मीपुर पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगीरथनगर में स्थित भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में बंदरों के आतंक से काफी डरे व सहमे हुए है।जिसे लेकर बच्चे विद्यालय आने से डर रहे है।विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि संस्था में जंगल से भटककर कुछ बन्दर आ गए हैं।विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे व बड़े बच्चों को घायल कर रहे हैं।बंदरों के आतंक के कारण बच्चे भयभीत रहते हैं।तथा विद्यालय आना बंद कर दिए हैं।प्रधानाचार्य शत्रुधन राय ने रेंजर लक्ष्मीपुर को मांग पत्र देकर बन्दरों को पकड़वाकर जंगल में ले जाने की मांग की है।

लक्ष्मीपुर रेंज में माफियाओ ने काटे छ पेड़ सागौन व साखू सरदर में चार सागौन तो अचलगढ में दो साखू के पेड़ काटे य

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में हो रही कटान रोकने में वन विभाग पूर्ण रूप से असफल साबित हो रहा है। वन माफिया बिना रोक टोक के कटान कर रहे हैं। तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वन कर्मी भी जंगल में जाने से भरसक कतराते हैं। दिखाने के नाम पर वन कर्मी कभी तस्करों को पकड़ने के लिए जंगल में छापामारी करती भी हैं।वन तस्करों के फरार हो जाने के बाद ही वन कर्मी मौके पर पहुंच पाते हैं। मंगलवार व बुधवार की रात्रि रेंज के सदर बीट में सौ मीटर के अन्दर चार सागौन तो अचलगढ बीट सौ मीटर में दो पेड़ साखू लकड़ी की कटा कर  कुल छ पेड़ काट कर उठा ले गए।यह सूचना वन विभाग के लोगो दूसरे दिन  सुबह जंगल में जलौनी के लिए गए लोगो के द्वारा वन विभाग को जानकारी हो पाई।तब जाकर विभाग की कुम्भकर्णी नीद से उठा तो बसंतपुर के छापामारी किया।जहा एक नहर से मात्र तीन बोटा सागौन बरामद कर इति श्री कर लिया। ऐसे तो विरान हो जाएगा जंगल  ---------------------------------------- सोहनी बरवा वन्यजीव प्रभाग का लक्ष्मीपुर रेंज में कभी लोग पार नही हो पाते थे।लेकिन वन विभाग व माफियाओ के मिलीभग...

आटो का बैटरी निकाल रहे चोरों को दौड़ाया,भाग निकले चोर

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बा में बुधवार की देर रात्रि टैम्पो मालिक संतोष अग्रहरि अपने दरवाजे पर वाहन खड़ा कर सोने चला गया। सुनसान जगह देखकर अज्ञात चोरों ने वाहन का बैटरी खोलने का प्रयास करने लगे, तभी शोर सुनकर पीड़ित का भाई जग गया और बाहर निकला आहट सुन चोर भागने लगे हलाकि पीड़ित का भाई चोरों का पकड़ने के दौड़ाया।लेकिन चोर भागने में सफल रहे।पीड़ित संतोष अग्रहरि ने चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर से सीसी कैमरे के माध्यम से शिनाख्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

लक्ष्मीपुर में धूँ धूँ कर के जल रहा जंगल,जानवर बेहाल

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में बुधवार को देर शाम आग लगने से जंगल धूँ धूँ कर जल रहा है।आग से एक तरफ कीमती पेड़ पौधे नष्ट हो रहे है तो दूसरी तरफ आग की लपटों और धुँए से जंगली जानवर बेहाल हैं। दूसरी तरफ वनकर्मी जानकर भी अंजान बने हुए है। लक्ष्मीपुर जंगल पिछले कई दिनों से रुक रुक कर जल रहा है।वर्तमान में टेढीघाट बीट और सदर बीट के मध्य आग से सैकड़ों सागौन के पेड़ जल रहे हैं। सूत्रों के  मानें तो वनकर्मियों की मिलीभगत से इन दिनों जंगल में वन माफिया आग लगा रहे हैं।ताकि जंगल की कीमती लकडियों को काट कर आसानी से जंगल के बाहर निकला जा सके।जंगली जानवरों के खौफ से वनमाफिया जंगल में जाने से डरते है। साक्ष्य छिपाने के लिए लगाया जाता जंगल में आग ----------------------------------------------- जंगल में साक्ष्य छिपाने के लिए जगह जगह आग लगा कर अपने लिए रास्ता सुगम कर रहे है।एक तरफ गर्मी से तबाह जंगली जानवरों की मुश्किलें आग की लपटों ने और बढ़ा दिया है।जंगल की आग से निकल रहे धुँए से भी जंगली जानवर काफी परेशान हो गये है और जंगल से निकल कर गांव की तरफ निकल ...

जनचौपाल में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में मंगलवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय राज्य वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जन चौपाल का पहला आयोजन सौरहा मे हुआ। उसके बाद महुलानी , बंजरहा सोनवरसा , नयनसर व जिगिनिहा गांव में चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी  जन चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी  ने कहा कि सरकार ने विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है । जिसका नतीजा है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। अच्छी सड़के , स्वास्थ्य व शिक्षा के तरफ सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान खुशहाल है उनको मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है। पूर्व विधायक बजंरग बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियो का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। लोगो के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।  कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता योगेन्द्र यादव न...

आग लगने से 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सहजनवा एवं गुजरौलिया मे आग लगने से बड़ी संख्या में किसानों का करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।  बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में सबसे पहले ग्राम सभा सहजनवा में आग लगी। और खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें धू धू कर जलने लगी। और तेज हवाओं ने कहर बरपा दिया। आग तेजी से बढ़ती हुई गुजरौलिया तक पहुंच गई। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। घण्टों बाद आग पर काबू मिला। इस आगलगी में तमाम किसानों का करीब 20 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस मामले में ग्राम सभा गुजरौलिया के प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने शासन प्रशासन से अगलगी के शिकार किसानों को अहेतुक सहायता की मांग की है।ब

लक्ष्मीपुर सीएचसी को मिली बड़ी कामयाबी दो प्रसव पीड़िताओ का हुआ सफल सिजेरियन आपरेशन,अब नही जाना पड़ेगा जिलास्पताल

  लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया लक्ष्मीपुर सीएचसी के कामयाबी में सोमवार को एक अध्याय और जुड़ गया।जहा जिलाधिकारी व सीएमओ के पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में सिजेरियन आपरेशन की सुविधा शुरू कर दिया गया।सोमवार को देर शाम मोहनापुर निवासी आमिना व समरधीरा निवासी मोमिना का सफल सिजेरियन आनरेशन एक बरिष्ट चिकित्सकों के पैनल में हुआ।जहां अधीक्षक विपिन कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सर्जन डा शुरूचिमा पाण्डेय व एनिस्थिसिया के डा आरबी राम,डा अरूण गुप्ता,रामकृष्न जायसवाल,आदित्य त्रिपाठी,स्टाप नर्स संध्या पाण्डेय,प्रभू राम की पैनल ने किया।डा शुरूचिमा पाण्डेय ने बताया कि दो महिलाओ को आपरेशन से बच्ची पैदा हुई है।दोनो जच्चा बच्चा पूरी तरह से सफल है।अधीक्षक विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि अभी तक जनपद में यह व्यवस्था जिला अस्पताल,निचलौल,बनकटी,में थी लेकिन इधर जिलाधिकारी सर व सीएमओ मैम के कुशल निर्देशन में यह सुविधा सकुशल सफल शुरू हो गया।अब प्रस व पीड़िताओ को जिलास्पताल व निजी अस्पताल नही जाना पड़ेगा।

गाँव के एक व्यक्ति ने लगाई आग चार रियायशी झोपड़ी जलकर खाक, लाखो का हुआ नुकसान

पुरंदरपुर से पवन मद्धेशिया  नौतनवां तहसील के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला औरहवा में शनिवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। जिसमे चार रियायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गया।आग ने अपना विकराल रूप लिया और सुनीता पत्नी मोहन सरस्वती पत्नी शंकर जोखनी पत्नी रामचंदर फूलदेव पुत्र रामचंदर की झोपड़ी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग की लपटों के पास जाने की किसी में हिम्मत नही था। देखते ही देखते चारों रियायशी झोपड़ी जल गई। और लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल व पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर पीड़ितों का दर्द बांटा और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। राजस्व लेखपाल ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को अहेतुक राशि के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा जाएगा। किन किन का हुआ नुकसान-- जिससे सरस्वती पत्नी शंकर सुनीता पत्नी मोहन जोखन पत्नी जोखू फूलदेव पत्नी रामचन्द्र साहनी उक्त सभी निवासी रानीपुर टोला औरहवा झोपड़ी जलकर खाक हो गया। जिससे सरस्वती का सीमेंट पतरा चौकी बर्तन अनाज कपड़ा व सुनीता का एक साईकिल एक मोबाइ...

लक्ष्मीपुर में सिजेरियन से भी होगा आपरेशन,अब रेफर नही होगी प्रशव के मरीज क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी ,अधीक्षक

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन आपरेशन की व्यवस्था शुर कर दिया गया है।अब प्रशव पीड़िताओ को आपरेशन के लिए रेफर नही किया जाएगा।लक्ष्मीपुर में ही सभी तरह की प्रशव की व्यवस्था शासन की मंशा के अनुसार किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डा विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि लक्ष्मीपुर मे अभी तक सिजेरियन आपरेशन की सुविधा नही थी।जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश पर लक्ष्मीपुर के लोगो के सुविधाओ को देखते हुए।यह व्यवस्था किया गया है।अबतक यहां से अधिकतर प्रशव पिड़िताओ को रेफर के नाम पर निजि अस्पतालों में भेज दिया जाता था।जिसका परिणाम पिड़ाताओ को भारी कीमत चुकानी पड़ती थी।आए दिन जच्चा व बच्चा की मौत की भी सिकायत मिलती थी।जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर में सिजेरियन आपरेशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। जिसे लेकर काम पूरा कर लिया गया है।अब आपरेशन की सुविधा प्रशव के महिलाओ को मिलेगी।वही सफलता पर क्षेत्र से सीपी मिश्र,डा ओमप्रकाश चौधरी,राकेश पाण्डेय,सरदार गोल्डी सिंह,गणेश गुप्ता,मनोज कनौजिया,झिनकू चौबे,अमीरूल्ला खां ने जिलाधिकारी को बध...

पुरस्कार पाकर बेलवा खुर्द कंपोजिट विद्यालय के बच्चो के चेहरे पर आई मुस्कान

बेलवा से श्रीनरायन गुप्ता   क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वेलवा खुर्द में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के खिल गए।   कु० संजना, कु० राधा और कु० दीपा के द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा फीता काटकर स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य रूप से संजना, राजकुमार, अमित, अंकुर, वैभव, निशा, अंशिका, कनिका, शिवेन्द्र, अब्दुल्लाह, राजीना, अर्चना, रंजना आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेधावी बच्चों को शील्ड, कप और मेडल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में करवाने के लिए अपील किया। प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने कहा कि हर हाल में हमारा विद्यालय जुलाई- 2023 तक निपुण विद्य...