आर्यन जायसवाल की रिपोर्ट
नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए सपा से दिलीप चौधरी, भाजपा से राकेश जायसवाल, बसपा से शशि भूषण अग्रहरी, कांग्रेस से बिंदु यादव, आप से शशिकांत जायसवाल ने पर्चा दाखिल किया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में गणेश जायसवाल,सीमा जायसवाल, बिंदु देवी, मीना देवी, पूजा जायसवाल, अनवर अली, मिथिलेश जयसवाल तथा नीरज ने पर्चा दाखिल किया है। जबकि सभासद के 16 वार्डों के लिए 135 लोगों ने दावेदारी पेश किया है।
Comments
Post a Comment