मेधावियों ने हाईस्कूल परीक्षा में लहराया परचम -लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निराला हाईस्कूल स्कूल के सर्वाधिक दो दर्जन बच्चे 500 तक अंक बटोरे
मुड़ली से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के निराला हाईस्कूल बड़हरा विश्वभरपुर, मुड़ली के विद्यालय ने क्षेत्र में सर्वाधिक बच्चे 92.33 से लेकर 85 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र, माता पिता का नाम बढाया है। जिसमे अभय वर्मा 600 पूर्णांक में 554 अंक अर्जित किया। इसी क्रम में रोशनी चौधरी 553,अनुपमा वर्मा 552, ओमकार पटेल 547,दीपू यादव 539, रूकसाना खातून 539, आदित्य चौरसिया 529, बैजनाथ विश्वकर्मा 528, आशीष प्रजापति 526, खुशी पाण्डेय 520, प्रियंका पटेल 520, आलोकधर दूबे 519 अंक अर्जित किया है। लगभग 17 परीक्षार्थियों ने 500 अंक अर्जित कर सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक त्रिपुरारी यादव, शिक्षकों में नर्वदेश्वर यादव, रामेश्वर यादव, रमेश कुमार, उमेश चन्द्र, रामसेवक, परशुराम, विष्णु दयाल, देवानंद नाथ, मंशा पाण्डेय, संतोष यादव, जगतेश्वर पटेल, दीनदयाल, आफताब खान, अशर्फी वरूण, अमरजीत, द्वारिका प्रसाद, प्रभाकर, विद्यासागर, सच्चाराम चौहान सहित क्षेत्रवासियों ने सफलता के लिए बधाई दी है।
Comments
Post a Comment