श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट लक्ष्मीपुर
उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओ के नाम पर अब कोई समझौता नही करना चाहती सै।जिसे लेकर विरोधी आए दिन लोग इनकाउंटर पर सवाल उठाते रहे है।जिसे लेकर सरकार ने माफियाओ की नई सूची जारी किया है।
➡️माफियाओं की 500 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त होगी
➡️मेरठ जोन से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा का नाम
➡️सूची में बदन सिंह बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी का नाम
➡️शारिक, सुनील राठी,धर्मेंद्र, यशपाल तोमर का भी नाम
➡️अमर पाल कालू, अनुज बारखा, विक्रांत विक्की का नाम
➡️हाजी इकबाल,विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ का नाम
➡️संजीव माहेश्वरी,विनय त्यागी उर्फ टिंकू का भी नाम
➡️आगरा जोन से अनिल चौधरी, ऋषि कुमार शर्मा का नाम
➡️बरेली जोन से माफिया एजाज का नाम सूची में शामिल
➡️लखनऊ जोन से खान मुबारक, अजय सिपाही का नाम
➡️संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मो. सहीम का नाम
➡️प्रयागराज जोन से डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह का नाम
➡️लखनऊ जोन से सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह का
नाम
➡️वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह का नाम
➡️वाराणसी जोन से विजय मिश्रा,कुंटू सिंह का नाम शामिल
➡️वाराणसी जोन से अखंड सिंह, रमेश सिंह काका का नाम
➡️गोरखपुर जोन से राजन तिवारी, रामू द्विवेदी का नाम
➡️गोरखपुर जोन से राकेश यादव,सुधीर सिंह का नाम शामिल
➡️गोरखपुर जोन से विनोद उपाध्याय,रिजवान जहीर माफिया
➡️गोरखपुर जोन से देवेंद्र सिंह का भी नाम सूची में शामिल
➡️नोएडा कमिश्नरेट से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी का नाम
➡️नोएडा कमिश्नरेट से अमित कसाना, अनिल भाटी का नाम
➡️नोएडा कमिश्नरेट से रणदीप भाटी, मनोज आसे का नाम
➡️नोएडा कमिश्नरेट से माफिया अनिल दुजाना का भी नाम
➡️कानपुर कमिश्नरेट से सऊद अख्तर, अनुपम दुबे का नाम
➡️लखनऊ कमिश्नरेट से लल्लू यादव, बच्चू यादव का नाम
➡️लखनऊ कमिश्नरेट से जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर का नाम
➡️प्रयागराज कमिश्नरेट से बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी का नाम
➡️माफिया सूची में दिलीप मिश्रा, जावेद, राजेश यादव का नाम
➡️गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन का भी नाम है
➡️वाराणसी कमिश्नरेट से अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर का नाम
➡️सूची में बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर का भी नाम.
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर
यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के खिलाफ वारंट
एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी के खिलाफ भी वारंट
मुख्य सचिव और ACS वित्त की व्यक्तिगत पेशी के आदेश
सीजेएस लखनऊ ने दोनों अफसरों को वारंट भेजा
मुख्य सचिव और एसीएस वित्त के खिलाफ वारंट भेजा
हाईकोर्ट के आदेश से यूपी की ब्यूरोक्रेसी हिली
सचिव वित्त और विशेष सचिव वित्त को हिरासत में लिया गया
विशेष सचिव से लेकर मुख्य सचिव तक की पेशी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज 11 बजे सभी की पेशी के हुक्म
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के रिटायर जजों को मिल रही सुविधाओं को लेकर याचिका मामला
आंध्र प्रदेश के तमाम सुविधाएं देने को लेकर रिटायर्ड जजों ने दाखिल की थी याचिका
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर समान सुविधाएं देने की कही थी बात
यूपी के अफसरों पर लगातार सुनवाई टलवाने पर सख्त हुआ हाई कोर्ट
Comments
Post a Comment