लक्ष्मीपुर सीएचसी को मिली बड़ी कामयाबी दो प्रसव पीड़िताओ का हुआ सफल सिजेरियन आपरेशन,अब नही जाना पड़ेगा जिलास्पताल
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर सीएचसी के कामयाबी में सोमवार को एक अध्याय और जुड़ गया।जहा जिलाधिकारी व सीएमओ के पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में सिजेरियन आपरेशन की सुविधा शुरू कर दिया गया।सोमवार को देर शाम मोहनापुर निवासी आमिना व समरधीरा निवासी मोमिना का सफल सिजेरियन आनरेशन एक बरिष्ट चिकित्सकों के पैनल में हुआ।जहां अधीक्षक विपिन कुमार शुक्ल के नेतृत्व में सर्जन डा शुरूचिमा पाण्डेय व एनिस्थिसिया के डा आरबी राम,डा अरूण गुप्ता,रामकृष्न जायसवाल,आदित्य त्रिपाठी,स्टाप नर्स संध्या पाण्डेय,प्रभू राम की पैनल ने किया।डा शुरूचिमा पाण्डेय ने बताया कि दो महिलाओ को आपरेशन से बच्ची पैदा हुई है।दोनो जच्चा बच्चा पूरी तरह से सफल है।अधीक्षक विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि अभी तक जनपद में यह व्यवस्था जिला अस्पताल,निचलौल,बनकटी,में थी लेकिन इधर जिलाधिकारी सर व सीएमओ मैम के कुशल निर्देशन में यह सुविधा सकुशल सफल शुरू हो गया।अब प्रस
व पीड़िताओ को जिलास्पताल व निजी अस्पताल नही जाना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment