लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधानों की बैठक कर गांवों के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए जागरूक किया गया। मंगलवार को उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, सीओ नौतनवां अजय सिंह चौहान ने बैठक कर गांवों के हर गतिविधि पर देख-रेख के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात कही।
मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक में अपराध की देख-रेख के महत्व को देखते हुए पुलिस इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। कहा कि यदि प्रमुख स्थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के द्वारा की जाए तो कई बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए एसडीएम नौतनवां दिनेश मिश्र ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा के सहारे हर गतिविधि, अपराध, दुर्घटना, घटना, चोरी सहित अन्य पर पैनी नजर रहेगी। इस दौरान संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव,थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव,पुरंदरपुर पुरूषोत्तम राव,नौतनवा सत्यप्रकाश सिंह, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव प्रधान व सचिव शामिल रहे।
Comments
Post a Comment