लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर रेंज क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भगीरथनगर में स्थित भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में बंदरों के लिए काले बंदर सिरदर्द बने हुए है।आए दिन बच्चो सहित कर्मचारियो को काट कर घायल कर रहा है।जिसके कारण विद्यालय पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।गुरूवार को सुबह विद्यालय में परिचर अलगू झाड़ू लगा रहा था।उसी दौरान काला बंदर दौड़कर काट लिया। अनुसार संस्था के प्रधानाचार्य का कहना है कि संस्था में जंगल से काफी संख्या में बन्दर आ गए हैं।जो विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे व बड़े बच्चों को घायल कर रहे हैं।बंदरों के आतंक के कारण बच्चे भयभीत रहते हैं।तथा विद्यालय आना बंद कर दिए हैं।प्रधानाचार्य ने रेंजर लक्ष्मीपुर को मांग पत्र देकर बन्दरों को पकड़वाकर जंगल में ले जाने की मांग किया था।लेकिन विभाग कोई संज्ञान नही लेरहा है।वही रेंजर लक्ष्मीपुर का कहना था कि बंदर को पकड़ने की जिम्मेदारी वन विभाग की नही है।
Comments
Post a Comment