लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
विकास खंड के ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ में विपणन विभाग द्वारा सरकारी कार्य केन्द्रों पर खरीद बढाने को लेकर गुरूवार को विपणन अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वारा चार ग्रांम पंचायतों में चौपाल लगाया।लेकिन कोई फायदा नही हुआ।किसानों द्वारा गेहू देने की बात नही मानी विपणन अधिकारी अजीत पाण्डेंय ने बताया कि परसौनी,रूदलापुर,ललाइन पैसिया,कुर्थिहा में चौपाल लगाया गया था।जिसमें किसान का कहना है कि जब सरकारी मूल्य से अधिक हमे घर पर ही मिल रहा तो क्यो सरकारी में गेहू तौल कराया जाए।किसानो के ऐसे जवाब से विभाग के हाथ पाव फूलने लगे है।
Comments
Post a Comment