लक्ष्मीपुर में सिजेरियन से भी होगा आपरेशन,अब रेफर नही होगी प्रशव के मरीज क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी ,अधीक्षक
लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन आपरेशन की व्यवस्था शुर कर दिया गया है।अब प्रशव पीड़िताओ को आपरेशन के लिए रेफर नही किया जाएगा।लक्ष्मीपुर में ही सभी तरह की प्रशव की व्यवस्था शासन की मंशा के अनुसार किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डा विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि लक्ष्मीपुर मे अभी तक सिजेरियन आपरेशन की सुविधा नही थी।जिलाधिकारी व सीएमओ के निर्देश पर लक्ष्मीपुर के लोगो के सुविधाओ को देखते हुए।यह व्यवस्था किया गया है।अबतक यहां से अधिकतर प्रशव पिड़िताओ को रेफर के नाम पर निजि अस्पतालों में भेज दिया जाता था।जिसका परिणाम पिड़ाताओ को भारी कीमत चुकानी पड़ती थी।आए दिन जच्चा व बच्चा की मौत की भी सिकायत मिलती थी।जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर में सिजेरियन आपरेशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। जिसे लेकर काम पूरा कर लिया गया है।अब आपरेशन की सुविधा प्रशव के महिलाओ को मिलेगी।वही सफलता पर क्षेत्र से सीपी मिश्र,डा ओमप्रकाश चौधरी,राकेश पाण्डेय,सरदार गोल्डी सिंह,गणेश गुप्ता,मनोज कनौजिया,झिनकू चौबे,अमीरूल्ला खां ने जिलाधिकारी को बधाई दिया है।
Comments
Post a Comment