डीएम व सीएमओ ने अधीक्षक विपिन शुक्ल को किया सम्मानित,लक्ष्मीपुर को आयुष्मान भारत में जिले में पहला स्थान
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
डीएम सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक जिले में आयोजित की गई। जिसमें मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए गोल्डन कार्ड बनाने व मरीजों अच्छी सुविधाए उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक विपिन कुमार शुक्ल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर आयुष्मान मित्र की सराहना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें अभी और सुधार की आवश्यकता है।गोल्डन कार्ड अभियान में जो भी लोग कार्य कर रहे हैं उनके पैसे का भुगतान शीघ्र कराते हुए उन्हे आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध कराए। सीएमओ डा नीना वर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे जिले में अब तक तीन लाख पैतिस हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है। गोल्डन कार्ड धारकों को बेहतर उपचार देने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर सबसे अच्छा रहा।वही लक्ष्मीपुर में अभी तक 32 हजार दो सौ कार्ड बनाकर सभी परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि यह बात प्रमुखता नहीं रखती है कि जनपद में कितने गोल्डन कार्ड बनाए गए बल्कि महत्व इस बात का है कि कार्ड से कितने लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है।यदि लक्ष्मीपुर की बात करे तो यहा तीन सौ पैतिस परिवारो को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया दिया गया है।इस दौरान आयुष्मान मित्र सुनील शुक्ला का जिलाधिकारी ने सराहना किया।
Comments
Post a Comment