अडडा बाजार से रामकृष्ण त्रिपाठी
अडडा बाजार कस्बा में बुधवार को एक लावारिस पशु को किसी वाहन द्वारा ठोकर मार घायल कर दिया।कस्बा वासियो ने जिसकी सूचना पशु अस्पताल को दिया।सूचना पर पहुचे विभाग के द्वारा पशु का इलाज कर जान बचा लिया।डा विरेन्द्र वर्मा ने बताया कि लावारिस पशु को काफी चोट आई जिसका समय पर इलाज नही होता तो पशु को बचाया नही सकता।अब पशु कोई कोई खतरा नही है।
Comments
Post a Comment