लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
क्षेत्रीय सहकारी समिति लक्ष्मीपुर में सोमवार को पहली बैठक अध्यक्ष राकेश पाण्डेंय ऊर्फ गुड्डू बाबा के अध्यक्षता में की गई।इस दौरान सभी पदाधिकारी मौजूद रहे है।बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राकेश पाण्डेंय ने कहा कि समिति में किसानो के हित सर्वोपरि है।किसान देश का अन्नदाता है।इनको किसी भी तरह की कठिनाई नही होने दिया जाएगा।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जंत्री प्रसाद मौर्या ने कहा कि जब किसानों को कही खाद उपलब्ध नही होता है तो लक्ष्मीपुर ही एक ऐसा समिति है जो किसानो को खाद बीज की पूर्ति करता है।तो वही जनपद में सबसे अधिक किसानो के उपज को तौल कराने में लक्ष्मीपुर समिति की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिलता है।इस दौरान सचिव अशोक पांडेय,मनोज उपाध्या,सुभम पाण्डेंय,भोला चौहान,रामरेखा,विश्वनाथ श्यामकरन चौधरी,राकेश पाण्डेय सहित काफी लोग मैजूद रहे।
Comments
Post a Comment