संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में मंगलवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय राज्य वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
जन चौपाल का पहला आयोजन सौरहा मे हुआ। उसके बाद महुलानी , बंजरहा सोनवरसा , नयनसर व जिगिनिहा गांव में चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
जन चौपाल के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार ने विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है । जिसका नतीजा है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। अच्छी सड़के , स्वास्थ्य व शिक्षा के तरफ सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान खुशहाल है उनको मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है। पूर्व विधायक बजंरग बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियो का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। लोगो के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता योगेन्द्र यादव ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, हरिश्चंद सोनकर ,उदयराज यादव,दिलीप गुप्ता, रविन्द्र यादव, मुन्नीलाल चौहान ,जनार्दन यादव, लल्लू सिंह ,दीपक अग्रवाल, अहसान खान, बृजलाल यादव, गुंजन पासवान ,फूल कुंवर चौहान, रामशिला चौहान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment