लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
सोमवार को पुणे के पिंपरी चिंचौड़ में आए तेज तुफान के कारण सड़क पर होडिंग का इंगल गिरने से बगल के एक दूकान में साथ खड़े आठ कामगार दब गए।जिसमें पांच की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिपरा सोहट निवासी निर्मल यादव ने ने बताया कि सोमवार पुणे से रामवध व विशाल काम करके अपने कमरे पर जा रहे थे।कि शाम के समय काफी तीब्र गया से तूफान आया।जिसमें सड़क के किनारे एक पंचर के दूकान में कुल आठ लोग छिपे थे।आधी का वेग इतना तेज था कि अचानक सड़क के किनारे बड़ी होर्डिंग का इगल गिर गया जिसमें कुल आठ लोग दब गए।जहा पांच लोगो की मौत में एक युवक कोल्हुई थाना का पिपरा सोहट निवासी राम अवध पुत्र प्रह्लाद भी था। जबकि हादसे में मृतक का भतीजा विशाल बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।मृतक आमअवध की पत्नी सावित्री,चार बच्चे हैं।जिसमें तीन पुत्री है। सबसे छोटा पुत्र सूरज आठ वर्ष का है।
Comments
Post a Comment