लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में बुधवार को देर शाम आग लगने से जंगल धूँ धूँ कर जल रहा है।आग से एक तरफ कीमती पेड़ पौधे नष्ट हो रहे है तो दूसरी तरफ आग की लपटों और धुँए से जंगली जानवर बेहाल हैं। दूसरी तरफ वनकर्मी जानकर भी अंजान बने हुए है।
लक्ष्मीपुर जंगल पिछले कई दिनों से रुक रुक कर जल रहा है।वर्तमान में टेढीघाट बीट और सदर बीट के मध्य आग से सैकड़ों सागौन के पेड़ जल रहे हैं। सूत्रों के मानें तो वनकर्मियों की मिलीभगत से इन दिनों जंगल में वन माफिया आग लगा रहे हैं।ताकि जंगल की कीमती लकडियों को काट कर आसानी से जंगल के बाहर निकला जा सके।जंगली जानवरों के खौफ से वनमाफिया जंगल में जाने से डरते है।
साक्ष्य छिपाने के लिए लगाया जाता जंगल में आग
-----------------------------------------------
जंगल में साक्ष्य छिपाने के लिए जगह जगह आग लगा कर अपने लिए रास्ता सुगम कर रहे है।एक तरफ गर्मी से तबाह जंगली जानवरों की मुश्किलें आग की लपटों ने और बढ़ा दिया है।जंगल की आग से निकल रहे धुँए से भी जंगली जानवर काफी परेशान हो गये है और जंगल से निकल कर गांव की तरफ निकल जा रहे है।वही अगल बगल के ग्रामीणो की माने तो जंगल में अवैध कटान के साक्ष्य को छिपाने के लिए आग लगया जाता है।
Comments
Post a Comment