बेलवा से श्रीनरायन गुप्ता
क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वेलवा खुर्द में बृहस्पतिवार को वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के खिल गए।
कु० संजना, कु० राधा और कु० दीपा के द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा फीता काटकर स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य रूप से संजना, राजकुमार, अमित, अंकुर, वैभव, निशा, अंशिका, कनिका, शिवेन्द्र, अब्दुल्लाह, राजीना, अर्चना, रंजना आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेधावी बच्चों को शील्ड, कप और मेडल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने सभी अभिभावकों से अपने पाल्यों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में करवाने के लिए अपील किया। प्रधानाध्यापक डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने कहा कि हर हाल में हमारा
विद्यालय जुलाई- 2023 तक निपुण विद्यालय बन जायेगा। सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम और अयोध्या प्रसाद को पवित्र गीता और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य रूप से उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष विचित्र नारायण त्रिपाठी, मंत्री दिनेश यादव, मो० जावेद खान, मीडिया प्रभारी सैयद हुसैन, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुनील चन्द्र शुक्ला, राजकुमार, अश्विनी, सूरज, नीलिमा, शकुन्तला, रामकृपाल, राहुल, सुरेश प्रसाद, रवीन्द्र सिंह, नंदकिशोर तिवारी, चंद्रभूषण त्रिपाठी, प्रमोद द्विवेदी, नेत्रपाल, ध्रुवनारायण गुप्ता, रामसेवक यादव, दिनेश यादव, जयदयाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment