संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत लॉर्ड कृष्ण इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्रों ने एक बार फिर अपने क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया।
सुजीत गुप्ता 92.83%, करिश्मा यादव 92%, करीना यादव 91.33%, रामरतन 91.16%, श्याम बिहारी 91%, विशाल शर्मा 90.33%, कन्हैया 88% और बाकी बच्चो ने भी अच्छा नंबर प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार सभी को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
इसी क्रम में इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान संगम यादव 93.2% स्वेच्छा वर्मा 81.8,% द्वितीय सत्यभामा 79.2% तृतीय खुशनुमा खातून 78.2% एकता वरुण 75.4%आस्था 75.2% अंक प्राप्त किया। प्रबंधक कमलेश पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment