पुरंदरपुर से पवन मद्धेशिया
नौतनवां तहसील के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला औरहवा में शनिवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। जिसमे चार रियायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गया।आग ने अपना विकराल रूप लिया और सुनीता पत्नी मोहन सरस्वती पत्नी शंकर जोखनी पत्नी रामचंदर फूलदेव पुत्र रामचंदर की झोपड़ी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर आग की लपटों के पास जाने की किसी में हिम्मत नही था। देखते ही देखते चारों रियायशी झोपड़ी जल गई। और लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल व पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुँचकर पीड़ितों का दर्द बांटा और अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। राजस्व लेखपाल ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को अहेतुक राशि के लिए शासन को रिपोर्ट भेजा जाएगा।
किन किन का हुआ नुकसान--
जिससे सरस्वती पत्नी शंकर सुनीता पत्नी मोहन जोखन पत्नी जोखू फूलदेव पत्नी रामचन्द्र साहनी उक्त सभी निवासी रानीपुर टोला औरहवा झोपड़ी जलकर खाक हो गया। जिससे सरस्वती का सीमेंट पतरा चौकी बर्तन अनाज कपड़ा व सुनीता का एक साईकिल एक मोबाइल दो चौकी बर्तन कपड़ा बच्चो का ड्रेस व किताबें और जोखनी का एक मोबाईल एक चौकी भूसा कपड़ा इत्यादि जल कर खाक हो गया। पीड़ितों ने शासन प्रशासन से अहेतुक राशि की मांग की है।
Comments
Post a Comment