Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

राष्ट्र हित मे पत्रकारों का सम्मान जरूरी-डॉ अमर सिंह

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा फुलमनहा टोला जगदेवपुर निवासी वरिष्ट समाजसेवी डॉ चौधरी अमर सिंह की ओर से पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय में किया गया। जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में उपस्थित पत्रकारों को श्री चौधरी ने कलम डायरी मिष्ठान एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। और कहा कि राष्ट्र व समाज हित मे पत्रकारों का सम्मान करना जरूरी है। कार्यकम में बतौर मुख्य अतिथि में मौजूद डॉ विजय बहादुर चौधरी ने कहा कि पत्रकार राष्ट्र व समाज के सजग प्रहरी होते है। इनके सम्मान में सभी को आगे आना चाहिए। इस दौरान पत्रकार विनय पाठक कुलदीप कुमार प्रमोद कुमार गौड़ राम उजागिर यादव आशीष जायसवाल शिव श्रीवास्तव वेद प्रकाश पुरी सुभाष यादव रामकृष्ण जायसवाल जगदंबा जयसवाल गौरव जयसवाल सौरव जायसवाल रवि यादव मनोज त्रिपाठी महमूद आलम अनिल पासवान इनामुल्लाह खान जय सिंह राकेश यादव डॉ उमाशंकर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

दाम्पत्य सूत्र बंधन में बधें 53 जोड़ें-लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में नौतनवां से 45 व लक्ष्मीपुर से 8 वर-वधू का विवाह सम्पन्न

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया ।जिसमें कुल 53 वर-बधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे।सामुहिक विवाह कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर ब्लाक से 8 व नौतनवां से 45 वर-बधू वैवाहिक बंधन में बंधते हुए सुखमय जीवन की कामना की। हिन्दू रीति-रिवाजों से 33, मुस्लिम 7, बौद्ध धर्म  13 वर-वधू दाम्पत्य सूत्र बंधन बंधे।वर वधू जातिवार जिसमें अल्पसंख्यक 7, पिछड़ा वर्ग से 31 अनुसूचित जाति 14, समान्य जाति से 01 शामिल रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने नवदम्पत्ति को भेंट देकर आशीर्वचनों सिंचित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय व नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया सामुहिक विवाह साक्षी बने। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी  डा. सुशांत सिंह, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश, सचिव रामनाथ आसुतोष आर्या, पी के सोनी दिनेश कुमार, मुकेश यादव रामकेशव, अनुरोध कुमार, अश्विनी पटेल, रामकिशुन गुप्ता, रामनाथ, लक्ष्मीपुर सीएचसी से डा.अरूण गुप...

एडवोकेट रामअवध को राज्यविधि अधिकारी बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लेहड़ा टोला दरवारीचक निवासी हाईकोर्ट के वकील राम अवध मौर्य को एक बार फिर राज्य विधि अधिकारी बनाए बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर दशरथ मौर्य एडवोकेट सुदेश मोहन श्रीवास्तव भूलई प्रसाद कृष्ण कुमार शर्मा कुलदीप कुमार प्रमोद गौड़ विक्की वर्मा प्रभु चौरसिया बबलू वर्मा कुर्बान अली राजेश सहित बड़ी संख्या ने लोग मौजूद रहे।

नगर को स्वक्ष एवं सुंदर बनाना ही मेरी प्राथमिकता-ईओ सुरभि मिश्रा

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय पर गुरुवार को नवागत अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बीते गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय कर्मचारियों साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास व उसे स्वच्छ व सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर में पथ प्रकाश, नियमित साफ-सफाई, जल निकासी की व्यवस्था के साथ ही अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा। प्रधान लिपिक रमेश चौधरी, कार्यालय सहायक मोहम्मद कासिम, राहुल यादव, आदित्य राय, राकेश पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।

मरीजों में फल वितरित कर मनाया स्थापना दिवस

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय उपभोक्ता एवं बांट माप व्यापारी वेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रथम स्थापना दिवस पर अयोध्या जोन अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी की ओर से सयुंक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में मौजूद मरीजों को आज फल वितरित किया। मरीजों में फल वितरित करते हुए जोन अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने कहा कि गरीब मजबूर एवं मरीजों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से जारी दिशा निर्देश पर आज अस्पताल के मरीजों में फल एवं पेय जल वितरित किया। इस दौरान महामंत्री शेषनाथ पाठक संगठन मंत्री प्रकाश नारायण द्विवेदी कोषाध्यक्ष विश्वनाथ पाण्डेय बस्ती मंडल अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार वर्मा महामंत्री विनोद कुमार द्विवेदी कोषाध्यक्ष दीनानाथ प्रेम शंकर उपाध्याय एवं जनपद महराजगंज के महामंत्री डब्लू तिवारी आदि मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के निधन पर लक्ष्मीपुर में शोक सभा आयोजित

लक्ष्मीपुर सें पवन मद्धेशिया  प्रदेश के पूर्व मंत्री पं.हरिशंकर तिवारी के निधन पर लक्ष्मीपुर गुरूवार को ब्लाक सभागार कक्ष में शोक सभा आयोजित कर प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में  दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान प्रधान सच्चिदानंद पाण्डेय, प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, ग्राम प्रधान अरूण चौधरी, बलिराज यादव, बीडीसी गुड्डू सिंह, कुंदन सिंह, देवीशंकर पाठक, सन्नी पाण्डेय,अर्पणा, नीरज पाण्डेय, अमन शुक्ला, संतोष कुमार, रामचन्द्र चौधरी, अशरफ, मुन्ना, शिवकुमार यादव, शिवनाथ वर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

क्षेत्र के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र स्थित निम्न स्कूलों में मदर्स डे धूम धाम से मनाया गया।  केन फाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई में प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन प्रिंसिपल प्रिया पीएन,मदर मरयम ग्लोबल स्कूल कोल्हूई में प्रबंधक समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ मीना अधमी,लिटिल फ्लावर मॉडर्न एकेडमी बहदुरी में प्रबंधक संदीप शर्मा, ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में प्रबंधक महमूद आलम,लार्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक कमलेश पाण्डेय,मोती प्रसाद चौधरी पीजी कालेज बरमपुर में संरक्षक डॉ रामसूरत चौधरी,कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रविन्द्र कुमार चौरसिया,एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज लेहड़ा में प्रबंधक पंकज यादव,एमएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही में प्रबंधक दिलीप मिश्र,राइजिंग इंटर कालेज बंगला में प्रबंधक डॉ एमएच खान,जीवन ज्योति कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सब्बीर अहमद ने मातृ दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकास डालते हुए माँ की सदैव सेवा करने की छात्रों को नशीहत दी।

नगर का होगा चौमुखी विकास-बजरंग बहादुर-- जनता की हर सोच को साकार करने का करूंगा प्रयास-राकेश

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल की ओर से रविवार को नगर के रेलवे स्टेशन परिसर में नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। श्री सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राकेश जायसवल एवं सभासदों को भारी मतों से विजयी बनाने पर नगर वासियों का अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ नगर पंचायत बृजमनगंज में विकास की गंगा बहेगी। नगर के किसी भी नागरिक के साथ भेद भाव नही होगा। नगर को सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। नगर के व्यापारियों की सुरक्षा पर पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिन लोगों को आवास नही मिला है उन्हें 3 महीने के अंदर आवास दिलाया जाएगा। नगर में 22 घण्टे बिजली मिल सके इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। नगर में बड़े नाले की व्यवस्था के साथ लोगों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा। अगले 5 साल बाद नगर का विस्तार करके नगर पालिका बनाने का प्रयास किया जाएगा।  नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि पूर्व विधायक ब...

समिति के संचालक मंडल का नौतनवां विधायक ने दिलाया शपथ. साधन सहकारी समिति राजपुर मुडली के संचालक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

लक्ष्मीपुर पवन मद्धेशिया   ग्राम पंचायत मुड़ली में साधन सहकारी समिति राजपुर में शुक्रवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सभापति सुभावती देवी, उपसभापति मुरली मनोहर राजभर सहित संचालक मण्डल के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया।  विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों के प्रति सरकार गंभीर है। किसानों को समितियों के माध्यम से उचित लाभ दिलाना हम सभी का दायित्व है। जब अन्नदाता सुखी व खुशहाल रहेगा तभी देश में तरक्की व समृद्धि आएगी।निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों के समस्याओं के निराकरण,समय से खाद,बीज की उपलब्धता,क्रय केन्द्रों पर किसानों के उपज को तौल कराने को लेकर संचालक मंडल गंभीर है। किसानों के समस्याओं का तत्काल निस्तारण होगा।इस दौरान हरिकेश चंद्र पाठक , चंद्र प्रकाश मिश्र, सूरज राय, हरीशचंद्र चौधरी, विशाल, विनय मिश्र, राजधर राय अध्यक्ष प्रतिनिधि, धर्मेंद्र शर्मा, पप्पू खान, मनोज गौतम,रामबेलास भारती ग्राम प्रधान,बबलू तिवारी, दुर्गाधर यादव, मंत्रिका यादव सहित दर्जनों लोग ‌मौजूद रहे।

आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज में डिजिटल बोर्ड का हुआ उद्घाटन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत आलमाइटी पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में शनिवार को प्रबंधक महमूद आलम ने फीता काटकर तीन अत्याधुनिक डिजिटल बोर्ड स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट क्लास से छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा प्राप्त होगी। यह विद्यालय द्वारा छात्र हित में किया गया कार्य है। क्योंकि आज का युग डिजिटल युग है। विद्यालय के लिए बच्चों का विकास सर्वोपरि है। स्मार्ट बोर्ड -इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड या ई-बोर्ड  छात्रों के जीवन को बेहतर बनाते हुए छात्रों के सीखने के अनुभव में सुधार करते हैं । शिक्षकों और छात्रों को सहयोगी रूप से सीखने, फ़ाइलें साझा करने, ऑनलाइन संसाधनों तक पहुँचने और शैक्षिक सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने का एक साधन है।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा की तकनीकी गुणवत्ता के लिए पहले से ही 40 कमप्यूटर सिस्टम से लैस हाइटेक कमप्यूटर लैब विद्यालय में संचालित है। भविष्य में सभी कक्षाओं को डिजिटल बोर्ड से लैस कर दिया जाएगा।         इस अवसर पर  ईश्वरचंद,  चौरसिया,शबी  अहमद, मो...

नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए राकेश जायसवल विजयी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जायसवाल 2824 वोट से विजयी हुए। इन्हें कुल 4868 मत प्राप्त हुआ। सपा नेता दिलीप चौधरी 2044 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। 1224 मत प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विंदु यादव तीसरे नम्बर पर रहीं। नगर सभासद के लिए वार्ड नम्बर 1 से भाजपा प्रत्याशी नन्दनी,वार्ड नम्बर 2 से निर्दल प्रत्याशी जितेंद्र,वार्ड नम्बर 3 से भाजपा प्रत्याशी शुशीला देवी,वार्ड नम्बर 4 से भाजपा प्रत्याशी कंचनलता,वार्ड नम्बर 5 से भाजपा प्रत्याशी कांति देवी,वार्ड नम्बर 6 से निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश गौड़,वार्ड नम्बर 7 से भाजपा प्रत्याशी अनीता यादव,वार्ड नम्बर 8 से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव,वार्ड नम्बर 9 से भाजपा प्रत्याशी शुशीला सिंह,वार्ड नम्बर 10 से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल,वार्ड नम्बर 11 से अनूप उर्फ साजन,वार्ड नम्बर 12 से भाजपा प्रत्याशी दिलीप गुप्ता,वार्ड नम्बर 13 से निर्दल प्रत्याशी गायत्री देवी,वार्ड नम्बर 14 से निर्दल प्रत्याशी धर्मेंद्र धर्मेंद्र चौरसिया,वार्ड नम्ब...

नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए राकेश जायसवल विजयी।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जायसवाल 2824 वोट से विजयी हुए। इन्हें कुल 4868 मत प्राप्त हुआ। सपा नेता दिलीप चौधरी 2044 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। 1224 मत प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विंदु यादव तीसरे नम्बर पर रहीं। नगर सभासद के लिए वार्ड नम्बर 1 से भाजपा प्रत्याशी नन्दनी,वार्ड नम्बर 2 से निर्दल प्रत्याशी जितेंद्र,वार्ड नम्बर 3 से भाजपा प्रत्याशी शुशीला देवी,वार्ड नम्बर 4 से भाजपा प्रत्याशी कंचनलता,वार्ड नम्बर 5 से भाजपा प्रत्याशी कांति देवी,वार्ड नम्बर 6 से निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश गौड़,वार्ड नम्बर 7 से भाजपा प्रत्याशी अनीता यादव,वार्ड नम्बर 8 से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव,वार्ड नम्बर 9 से भाजपा प्रत्याशी शुशीला सिंह,वार्ड नम्बर 10 से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल,वार्ड नम्बर 11 से अनूप उर्फ साजन,वार्ड नम्बर 12 से भाजपा प्रत्याशी दिलीप गुप्ता,वार्ड नम्बर 13 से निर्दल प्रत्याशी गायत्री देवी,वार्ड नम्बर 14 से निर्दल प्रत्याशी धर्मेंद्र धर्मेंद्र चौरसिया,वार्ड नम्ब...

नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए राकेश जायसवल विजयी।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज से अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश जायसवाल 2824 वोट से विजयी हुए। इन्हें कुल 4868 मत प्राप्त हुआ। सपा नेता दिलीप चौधरी 2044 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। 1224 मत प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी विंदु यादव तीसरे नम्बर पर रहीं। नगर सभासद के लिए वार्ड नम्बर 1 से भाजपा प्रत्याशी नन्दनी,वार्ड नम्बर 2 से निर्दल प्रत्याशी जितेंद्र,वार्ड नम्बर 3 से भाजपा प्रत्याशी शुशीला देवी,वार्ड नम्बर 4 से भाजपा प्रत्याशी कंचनलता,वार्ड नम्बर 5 से भाजपा प्रत्याशी कांति देवी,वार्ड नम्बर 6 से निर्दल प्रत्याशी जय प्रकाश गौड़,वार्ड नम्बर 7 से भाजपा प्रत्याशी अनीता यादव,वार्ड नम्बर 8 से भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव,वार्ड नम्बर 9 से भाजपा प्रत्याशी शुशीला सिंह,वार्ड नम्बर 10 से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल,वार्ड नम्बर 11 से अनूप उर्फ साजन,वार्ड नम्बर 12 से भाजपा प्रत्याशी दिलीप गुप्ता,वार्ड नम्बर 13 से निर्दल प्रत्याशी गायत्री देवी,वार्ड नम्बर 14 से निर्दल प्रत्याशी धर्मेंद्र धर्मेंद्र चौरसिया,वार्ड नम्ब...

पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दी बधाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज से विजयी हुए अध्यक्ष राकेश जायसवाल सहित सभी सभासदों को पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बधाई दी है। इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर योगेन्द्र यादव नन्हे सिंह हृदय उपाध्याय अनिल शुक्ल राजू सिंह बबलू सिंह चंदू सिंह अनिरुद्ध तिवारी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए सभी को बधाई दी है।

मदर मरियम के छात्रों ने लहराया परचम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल कोल्हुई का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। कक्षा 10 में अनन्त कुमार सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हाशिल कर विद्यालय टॉप किया।आदर्श राय 92.60 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। आशुतोष जायसवाल 92.40,मोहम्मद रेहान 91.80,शहजाद खान 91.40,अजित प्रजापति 91,अंजली 90.20 सहित इरशाद अहमद ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया,कक्षा 12 में कशिश 90,फरहान 85.60,श्रेया सिंह 89.20,मोहम्मद इब्राहिम 83.20,राज 82.20,शमा परवीन 81.20 सहित दीपक यादव ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्रों के इस उपलब्धि पर प्रबंधक समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ मीना अधमी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

केन फाउंट के छात्रों ने लहराया परचम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई में रिजल्ट शतप्रतिशत रहा नवेदया प्रियांश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। इसी के साथ ज्योति जायसवाल 88.80,ऋषभ प्रताप सिंह 88.60,पल्लवी रँगवा 87.80,अर्चना जायसवाल 87.40,राहुल 87.40,वैष्णवी प्रिया 87,अलीशा 86.40,मनाल 86.20,छवि सिंह 85.40,सागर 84.40,अंकित 83.2,अनुराग 81,निखिल 81 सहित इकलाख ने 81 प्रतिशत अंक अर्जित किए। छात्रों के इस उपलब्धि पर प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन एवं प्रिंसिपल प्रिया पीएन ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

दो माह में एक परिवार के दो भाईयों का हुआ चयन,क्षेत्र हर्ष

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा अयोध्या निवासी किसान राकेश पाण्डेय के दो पुत्रों का चयन होने से पुरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। उक्त ग्राम पंचायत निवासी राकेश किसान है।इन्होने अपनो दो पुत्रो की अच्छी शिक्षा के लिए अपनी पूरी जीवन लगा दिया।जिसका प्रतिफल फरवरी माह में बड़ा बेटा सहायक इन्कम टैक्स अफिसर हुआ तो छोटे पुत्र सोमेश्वर पाण्डेय का केन्द्रीय चयन द्वारा लोवर डिवीजन क्लर्क पद पर हुआ।जिन्हे टेक्सटाइल मंत्रालय में सेवा करने का अवसर मिला है।इन दो भाईयों के चयन से पूरे क्षेत्र खुशी का माहौल है।हर कोई इनकी सफलता का श्रेय इन दोनो भाईयों के माता पिता को दे रहे है।जबकि इस गांव में अब अधिकारी बनने का युवाओ का एक अलग जुनून पैदा हो गया है।जहा उमाशंकर पाण्डेय का चयन प्रधानाचार्य के पद हुआ तो ठीक छ माह बाद उसी गांव मे पवन पाण्डेय सहायक चकवंदी अधिकारी बने है।इस चयन पर पूर्व विधायक परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,जौनपुर के बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखनाथ पटेल,गोरखपुर बाणिज्य कर अधिकारी केएन शर्मा,प्रमुख प्रतिनिधी लक्ष्मीपुर संतोष पाण...

एबीएसए ने शिक्षकों के वेतन बाधित करने का बीएसए को लिखा पत्र

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर में डीबीटी के कार्य कार्यों में रुचि नही लेने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सात प्रधानाध्यापकों का अध्यापकों का वेतन रोकने के लिए बीएसए को पत्र भेजा है। जांच में यह भी पाया गया कि विभागीय कार्यों में भी बेहतर कार्य नही कर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक कोदई प्रसाद प्रा०वि० लालपुर कल्यानपुर, जनार्दन प्रसाद कम्पोजिट विद्यालय रामनगर,विंध्याचल चौधरी प्रा०वि० अडडा बाजार प्रथम,  रविन्द्र नारायण पांडेय कम्पोजिट वि० मोगलहा, अल्पना सिंह वार्डेन का०बा०वि० लक्ष्मीपुर, विन्जन प्रसाद कम्पोजिट वि० सेमरहवा खास, हरिश्चंद्र यादव प्रा०वि० मंगलपुर का वेतन बाधित करने का बीएसए को पत्र लिखा है।

संकुल शिक्षकों ने वीईओ को एक साथ सामूहिक रूप से सौंपा त्यागपत्र,निपुण लक्ष्य के प्रति समर्पित होने मे आ रही थी बांधा

लक्ष्मीपुर पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर ब्लाक  वीआरसी पर संकुल शिक्षकों ने मंगलवार को एक बैठक कर निपुण लक्ष्य के प्रति समर्पित होने मे आ रही बांधा को देखते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के नाम खण्ड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार  को सामूहिक रूप से शिक्षक संकुल के पद से त्यागपत्र दे दिया है।  भारत एव उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन के प्रति आपके कुशल मार्गदर्शन के कारण प्रत्येक शिक्षक पूरी तरह से समर्पित है और इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है परन्तु शिक्षक संकुलों से शैक्षिक कार्यों के अलावा अन्य विभागीय कार्य दबाव के साथ कराए जा रहे हैं जिससे शिक्षक संकुल मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। संकुल शिक्षक को शैक्षिक गतिविधियां, शैक्षिक सहभागिता, शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग, बच्चों के अधिगम मे वृद्धि, निपुण लक्ष्य प्राप्ति, शिक्षण योजना के द्बारा शिक्षण, टीएलएम का प्रयोग, अभिभावकों की सहभागिता सहित तमाम कार्य करने पडते हैं। इस दौरान धनप्रकाश त्रिपाठी, रामसेवक यादव मौजूद रहे।

लिटिल फ्लावर एकेडमी में पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक

  । संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कोल्हुई पुलिस की ओर से ऑपरेशन सुदर्शन के तहत लिटल फलवार मॉडर्न एकेडमी बहदुरी बाजार की छात्राओं को जागरूक किया गया। लिटिल फ्लॉवर मॉडर्न एकेडमी बहदुरी बाजार में अध्ययनरत छात्राओं को ऑपरेशन सुदर्शन के तहत कोल्हुई पुलिस मंगलवार को जागरूक किया गया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष महेंद्र यादव ने पोस्को अधिनियम,मैरिज एक्ट,धारा 363,366, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर आदि के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संदीप कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

मार्ग दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र घायल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज अंतर्गत फरेंदा मार्ग पर स्थित समय माता स्थान के पास सोमवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि रामचिन्ह यादव निवासी भरवल थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर अपने पुत्र राजकमल यादव को साथ लेकर अपनी बाइक की पूजन कराने एवं दर्शन करने क्षेत्र के दुर्गा मंदिर लेहड़ा आए थे। दर्शन एवं पूजन के पश्चात सभी घर जा रहे थे। इसी दौरान बृजमनगंज फरेंदा मार्ग पर स्थित समय माता स्थान के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए। गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रामचिन्ह यादव को मृत घोषित कर दिया। राजकमल का इलाज चल रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

सड़क हादसे में बहन की मौत,भाई घायल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया टोला मोहनगढ़ के पास शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से ऑलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज में पढ़ाने जा रहे बाइक सवार भाई बहन विनय चौबे एवं अर्चना चौबे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अर्चना की मौत हो गई। विनय की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। शिक्षिका अर्चना की मौत पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतको सहित विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रबंधक महमूद आलम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका अर्चना चौवे के चाचा जगरनाथ चौवे की तहरीर पर वाहन एवं चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस अग्रिम कार्यवाई में लगी हुई है।

बृजमनगंज में 70 फीसदी से अधिक हुआ मतदान दिव्यंग व वृद्धो में दिखा उत्साह,अब हार जीत के कयाश लगाने जुटे प्रत्याशी

 आर्यन जायसवाल बृजमनगंज,महराजगंज नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज  के प्रथम चुनाव में लोगों में काफी जोश दिखा।सुबह सात बजे से ही मतदान करने मतदाता बूथों पर पहुंच गए। दिव्यांग जन, वृद्ध मतदाताओं में काफी जोश दिखा।बूथ संख्या तीन पर दोनो आखों से अंधे सूर्यमन भी मतदान करने पहुंचे।इसी प्रकार बूथ संख्या पांच पर मतदाताओ की भीड़ तो जमा हो गई लेकिन मतदान करीब बीस मिनट देर से शुरू हुआ। यहां मूक बाधिर व दोनो पैर से दिव्यांग दुर्गा प्रसाद मतदान करने पहुंचे। सभी छह बूथों के बीस मतदान केन्द्रों पर शाम5: 30बजे तक लगभग 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। जिसमें मतदान केंद्र संख्या एक 430 में से 325मत,दो में 906में से538मत,तीन में कुल मत670में से 310मत,चार में कुल मत 998में से 687मत, पिंक बूथ संख्या 5में 1038में 720मत, केंद्र संख्या छह में 628में से 444मत,सात में 650में से 361मत,आठ में कुल 722मत में से 517मत,नौ में 660में से 473मत तथा केंद्र संख्या दस में कुल मत 651में से 454 मत पड़े थे।साथ ही केंद्र संख्या 11में 555में 396मत, 12में 788में 351मत, 13में 824में 629मत, 14में 1059में 762मत, 15में 832में 649मत,...

लापारवाही के कारण पचीस सौ पैकेट पोषाहार एक्सपायर.100 केन्द्रों पर हो चुका है वितरण,संकट में नौनिहाल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन  ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनवरी 2023 में उदय प्रेरणा लघु उद्योग की स्थापना लक्ष्मीपुर में की गई। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों  का पोषण आहार तैयार किया जा रहा है। आजीविका मिशन अंतर्गत इस संयंत्र में सारी मशीनें ऑटोमैटिक हैं। तीन भागों में बंटे इस संयंत्र में प्रोडक्शन यूनिट, मिक्चर टैंक एवं पैकिंग सेक्शन है। करीब 2 करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री की स्थापना की गई है। जिसमें 300 समूहों द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इस व्यवस्था का संचालन पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि इसका सीधा लाभ महिला एवं बाल विकास विभाग के आगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को मिले। ---------------- क्या कहते हैं जिम्मेदार  ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक समन्यवक मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि बताया कि उदय प्रेरणा लघु उद्योग को नौतनवा व लक्ष्मीपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर होमटेक राशन पहुँचाने की जिम्मेदारी शासन द्वारा सौपी गई है। जिसमे लड्डू प्रीमिक्स, आटा बेशन बर्फ...

बाबा साहब के पद चिन्हों का करना होगा अनुसर,विरेन्द्र चौधरी विधायक

मुड़ली से श्रीनरायन गुप्ता   लक्ष्मीपुर क्षेत्र के  मुडली चौराहे पर अनुसूचित जाति, जन जाति, अल्पसंख्यक, एवं पिछड़ा वर्ग संयुक्त विकास परिषद के तत्वावधान में विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि  फरेंदा विधायक  वीरेंद्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा. राजेश यादव मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार गौतम एवं संचालन प्रभु नाथ यादव ने किया । विधायक विरेन्द्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने वंचित और पिछड़े वर्ग को आगे लाने में तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने हर वर्ग को राह दिखाते हुए आगे बढ़ाया।आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनके बताये पदचिन्हों पर चलकर देश व समाज को नयी दिशा दिया जा सकता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,विनय मिश्रा,राजधर राय, मुरली मनोहर राजभर, मनोज कनौजिया, गिरिजेश यादव, पप्पू खान, सतीश पटेल, विशाल, अखिलेश यादव,लाल जी सहानी...