मुड़ली से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मुडली चौराहे पर अनुसूचित जाति, जन जाति, अल्पसंख्यक, एवं पिछड़ा वर्ग संयुक्त विकास परिषद के तत्वावधान में विश्व रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा. राजेश यादव मौजूद रहे।सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार गौतम एवं संचालन प्रभु नाथ यादव ने किया ।
विधायक विरेन्द्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने वंचित और पिछड़े वर्ग को आगे लाने में तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने हर वर्ग को राह दिखाते हुए आगे बढ़ाया।आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनके बताये पदचिन्हों पर चलकर देश व समाज को नयी दिशा दिया जा सकता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,विनय मिश्रा,राजधर राय, मुरली मनोहर राजभर, मनोज कनौजिया, गिरिजेश यादव, पप्पू खान, सतीश पटेल, विशाल, अखिलेश यादव,लाल जी सहानी, शिवकुमार चौधरी, मुसीर अहमद, आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान राम सेवक, हरिश्चंद्र चौधरी, नाथ प्रसाद, डा. प्रभुनाथ, प्रह्लाद गौतम, बबलू तिवारी, श्रीराम प्रधान, रामबिलास भारती सहित काफी लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment