लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा अयोध्या निवासी किसान राकेश पाण्डेय के दो पुत्रों का चयन होने से पुरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।
उक्त ग्राम पंचायत निवासी राकेश किसान है।इन्होने अपनो दो पुत्रो की अच्छी शिक्षा के लिए अपनी पूरी जीवन लगा दिया।जिसका प्रतिफल फरवरी माह में बड़ा बेटा सहायक इन्कम टैक्स अफिसर हुआ तो छोटे पुत्र सोमेश्वर पाण्डेय का केन्द्रीय चयन द्वारा लोवर डिवीजन क्लर्क पद पर हुआ।जिन्हे टेक्सटाइल मंत्रालय में सेवा करने का अवसर मिला है।इन दो भाईयों के चयन से पूरे क्षेत्र खुशी का माहौल है।हर कोई इनकी सफलता का श्रेय इन दोनो भाईयों के माता पिता को दे रहे है।जबकि इस गांव में अब अधिकारी बनने का युवाओ का एक अलग जुनून पैदा हो गया है।जहा उमाशंकर पाण्डेय का चयन प्रधानाचार्य के पद हुआ तो ठीक छ माह बाद उसी गांव मे पवन पाण्डेय सहायक चकवंदी अधिकारी बने है।इस चयन पर पूर्व विधायक परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,जौनपुर के बेसिक शिक्षाधिकारी गोरखनाथ पटेल,गोरखपुर बाणिज्य कर अधिकारी केएन शर्मा,प्रमुख प्रतिनिधी लक्ष्मीपुर संतोष पाण्डेय,भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रवंधक संजीव राय।महात्माबुद्ध इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डीएन सिंह,किसान नेता नागेन्द्र शुक्ला,सदामोहन उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोगो ने बधाई दिया है।
Comments
Post a Comment