संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय पर
गुरुवार को नवागत अधिशासी
अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बीते गुरुवार को कार्यभार
ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने
कार्यालय कर्मचारियों साथ बैठक
की। उन्होंने कहा कि नगर का
सर्वांगीण विकास व उसे स्वच्छ
व सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता
होगी। विकास कार्यों में किसी
प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
की जाएगी। नगर में पथ प्रकाश,
नियमित साफ-सफाई, जल निकासी
की व्यवस्था के साथ ही अधूरे कार्यों
को पूर्ण करने का कार्य किया जाएगा।
प्रधान लिपिक रमेश चौधरी,
कार्यालय सहायक मोहम्मद कासिम,
राहुल यादव, आदित्य राय, राकेश
पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment