संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई में रिजल्ट शतप्रतिशत रहा नवेदया प्रियांश ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। इसी के साथ ज्योति जायसवाल 88.80,ऋषभ प्रताप सिंह 88.60,पल्लवी रँगवा 87.80,अर्चना जायसवाल 87.40,राहुल 87.40,वैष्णवी प्रिया 87,अलीशा 86.40,मनाल 86.20,छवि सिंह 85.40,सागर 84.40,अंकित 83.2,अनुराग 81,निखिल 81 सहित इकलाख ने 81 प्रतिशत अंक अर्जित किए। छात्रों के इस उपलब्धि पर प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन एवं प्रिंसिपल प्रिया पीएन ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment