संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत
विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र स्थित निम्न स्कूलों में मदर्स डे धूम धाम से मनाया गया।
केन फाउंट अकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ कोल्हुई में प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन प्रिंसिपल प्रिया पीएन,मदर मरयम ग्लोबल स्कूल कोल्हूई में प्रबंधक समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ मीना अधमी,लिटिल फ्लावर मॉडर्न एकेडमी बहदुरी में प्रबंधक संदीप शर्मा, ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज में प्रबंधक महमूद आलम,लार्ड कृष्णा इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक कमलेश पाण्डेय,मोती प्रसाद चौधरी पीजी कालेज बरमपुर में संरक्षक डॉ रामसूरत चौधरी,कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रविन्द्र कुमार चौरसिया,एन एन पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज लेहड़ा में प्रबंधक पंकज यादव,एमएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही में प्रबंधक दिलीप मिश्र,राइजिंग इंटर कालेज बंगला में प्रबंधक डॉ एमएच खान,जीवन ज्योति कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य सब्बीर अहमद ने मातृ दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकास डालते हुए माँ की सदैव सेवा करने की छात्रों को नशीहत दी।
Comments
Post a Comment