संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया टोला मोहनगढ़ के पास शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से ऑलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज में पढ़ाने जा रहे बाइक सवार भाई बहन विनय चौबे एवं अर्चना चौबे घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अर्चना की मौत हो गई। विनय की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। शिक्षिका अर्चना की मौत पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतको सहित विद्यालय परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रबंधक महमूद आलम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका अर्चना चौवे के चाचा जगरनाथ चौवे की तहरीर पर वाहन एवं चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज पुलिस अग्रिम कार्यवाई में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment