संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल कोल्हुई का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। कक्षा 10 में अनन्त कुमार सिंह ने 94 प्रतिशत अंक हाशिल कर विद्यालय टॉप किया।आदर्श राय 92.60 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। आशुतोष जायसवाल 92.40,मोहम्मद रेहान 91.80,शहजाद खान 91.40,अजित प्रजापति 91,अंजली 90.20 सहित इरशाद अहमद ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया,कक्षा 12 में कशिश 90,फरहान 85.60,श्रेया सिंह 89.20,मोहम्मद इब्राहिम 83.20,राज 82.20,शमा परवीन 81.20 सहित दीपक यादव ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। छात्रों के इस उपलब्धि पर प्रबंधक समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ मीना अधमी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment