संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज अंतर्गत फरेंदा मार्ग पर स्थित समय माता स्थान के पास सोमवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल हो गया है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि रामचिन्ह यादव निवासी भरवल थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर अपने पुत्र राजकमल यादव को साथ लेकर अपनी बाइक की पूजन कराने एवं दर्शन करने क्षेत्र के दुर्गा मंदिर लेहड़ा आए थे। दर्शन एवं पूजन के पश्चात सभी घर जा रहे थे। इसी दौरान बृजमनगंज फरेंदा मार्ग पर स्थित समय माता स्थान के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए। गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रामचिन्ह यादव को मृत घोषित कर दिया। राजकमल का इलाज चल रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment