लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
लक्ष्मीपुर में डीबीटी के कार्य कार्यों में रुचि नही लेने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सात प्रधानाध्यापकों का अध्यापकों का वेतन रोकने के लिए बीएसए को पत्र भेजा है। जांच में यह भी पाया गया कि विभागीय कार्यों में भी बेहतर कार्य नही कर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अगनित कुमार ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक कोदई प्रसाद प्रा०वि० लालपुर कल्यानपुर, जनार्दन प्रसाद कम्पोजिट विद्यालय रामनगर,विंध्याचल चौधरी प्रा०वि० अडडा बाजार प्रथम, रविन्द्र नारायण पांडेय कम्पोजिट वि० मोगलहा, अल्पना सिंह वार्डेन का०बा०वि० लक्ष्मीपुर, विन्जन प्रसाद कम्पोजिट वि० सेमरहवा खास, हरिश्चंद्र यादव प्रा०वि० मंगलपुर का वेतन बाधित करने का बीएसए को पत्र लिखा है।
Comments
Post a Comment