Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

आकाशीय स्पर्शाघात में एक की मृत्यू, तीन घायल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  तेज धूप व तापमान के बीच अचानक मौसम बदला आंधी,के बीच अचानक काले बादल के साथ तेज गरज के साथ बिजली गिरी जिसमें बाग में आराम कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया। जिसमें बड़हरा विश्वभरपुर निवासी मथुरा यादव (35)वर्ष पुत्र कल्पराज की मौत हो गई।जबकि चन्द्रशेखर गुप्ता (18)वर्ष पुत्र विनोद गुप्ता निवासी बड़हरा विश्वभरपुर, बलिराज (35) वर्ष पुत्र शंकर निवासी हरमंदिर कला, नाचन हरमंदिरकला घायल हो गए। सूचना मिलते ही गांवक में हाहाकार मच गया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ----------------------  गर्मी व तेज धूप से के लिए बाग में जाना बना घातक तेज धूप व बदलते तापमान से निजात पाने के गांव के बाग में पहुंचे लोग अभी कुछ ही पल बाग में बिताए थे कि तभी आंधी उठी, हल्की बारिश के छींटें पड़े इसी बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर बरपा गया।और पूरे क्षेत्र में कोहराम मच दिया।

देवदह में एसडीएम सहित ग्रामीणो ने किया योगाभ्यास

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  प्राचीन काल से ही योग पद्धति मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है।शरीर स्वस्थ हैं तो आपसे ज्यादा भाग्यशाली इंसान दुनिया में और कोई नहीं है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था योग ही आयु में वृद्धि करता है।योग दैनिक जीवन चरिया में अपना कर स्वस्थ रहा जा सकता है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के देवदह बनर्सिहा कला में सोमवार को सुबह 7 बजे योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मास्टर ट्रेनर डा.नवीन चन्द व पारूल यादव रहे। योगाभ्यास में एसडीएम नौतनवां मुकेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान अमित सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण योगाभ्यास किया।

योगा दिवस पर लक्ष्मीपुर क्षेत्र में हर गांवो में हुआ योगा

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय, बीआरसी, परिषदीय विद्यालयों,देवदह बनरसिहा कला,बनरसिहा खुर्द,भागीरथी कृषक महाविद्यालय,राजीव गांधी शिक्षा महा विद्यालय,माहात्माबुद्ध इण्टर कालेज अडडा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ।जहा बच्चों व शिक्षकों ने सुबह विद्यालय में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर बीइओ डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, अख्तर खान, रामसेवक यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।

शिक्षक की असामयिक निधन पर बीआरसी पर हुआ शोकसभा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर पर तैनात शिक्षक विजय प्रकाश द्विवेदी का 18 जून को असामयिक निधन हो गया था। इसी तरह अनुचर शिवानंद पांडेय का भी अचानक निधन हो गया था। जिनकी आत्मा की शांति के लिए बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में शिक्षकों ने शोकसभा बुधवार को आयोजित किया। जिसमें शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।इस अवसर पर सुदामा प्रसाद चौहान, अख्तर हुसैन, डॉ प्रभुनाथ गुप्ता, धन प्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र चौधरी, दिनेश यादव,राम कृपाल, सुरेश प्रजापति, रामसेवक यादव,सैयद हुसैन, मिथिलेश सिंह, विकास नारायण मिश्र, गिरिजेश पांडेय, डॉ देवेन्द्र राव, मनोज दुबे, करिश्मा श्रीवास्तव, मंजू चौधरी, विपिन कुमार पटेल,अजय पटेल, शिवचरन, शिवराम चौरसिया,जय दयाल प्रजापति, श्याम बहादुर आदि उपस्थित रहे।

मार्डन ऐकेडमी मे सुंदरकांड पाठ के साथ सत्र का शुभारंभ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   पैसिया ललाइन में स्थित माडर्न एकेडमी में मंगलवार वार काे सुंदरकांड पाठ के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर अलंकृता मणि त्रिपाठी ने विधि विधान से पूजन पाठ व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ कराया। जिससे भगवान हनुमान जी कृपा क्षेत्र, अभिभावकों, शिक्षकों में खुशहाली बने रहे।यही कामना की गयी। कार्यक्रम के अंत में विधि विधान से सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान डा ओमप्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता,झिनकू चौबे,मो सुबराती,पाले तिवारी,मो हसन खा,मो निजाम खां,अरूण कुमार पाण्डेय,सुजीत,चक्रधारी मिश्र,सुशील गुप्ता,पूजा कुमारी,अर्चना यादव,तेज प्रताप त्रिपाठी,रेनू मद्धेशिया सहित काफी लोग मौजूद रहे।

विश्वम्भर नाथ पाण्डेय का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत लार्ड कृष्णा पीजी कालेज भगतपुर बृजमनगंज के प्रबंधक कमलेश पाण्डेय के वयोवृद्ध पिता विश्वम्भर नाथ पाण्डेय का बीते गुरुवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जिनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया गया।

पौधे धरती के अनमोल रत्न इनका हर कोई करे जतन,विधायक ऋषि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी द्वारा पौधरोपण कर गोष्ठी का आयोजन किया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जीवन में पेड़ पौधे धरती पर अनमोल रत्न है।इनका जीवन में बहुत महत्व है।इन्हीं की वजह से हम सब जीवित हैं।इसी के वजह से पौधो को धरती का अनमोल रत्न कहा जाता है।इसका सभी को जतन करना चाहिए।इसलिए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी आगे आना चाहिए।इस दौरान समीर त्रिपाठी हरिकेश चंन्द्र पाठक,अमन शुक्ला ,राकेश मध्देशिया,नरसिंह पाण्डेंय,विक्के सिंह,अमित सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

टिफिन कार्यक्रम के माध्यम से 24 के मिशन पर कार्यकर्ताओं के साथ साधा निशाना

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में नौ वर्ष मोदी के सफलतम कार्यकाल को लेकर पार्टी के नीतियों व विचारों को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक के माध्यम से टिपिन कार्यक्रम के तहत 2024 के मिशन के रणनीति पर चर्चा किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधानसभा वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सरकार के कुशल 9 वर्षों के मोदी शासनकाल पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण रहा।विशिष्ट अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव मोदी योगी के उपलब्धियो के सामने कोई पार्टी कही टिकने वाला नही है।इस दौरान समीर त्रिपाठी, अरूण शुक्ला, नरसिंह पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित कया।कार्यक्रम का संचालन चंप्रकाश मिश्र ने किया।जहां हरिकेश पाठक,  नौतनवां प्रमुख राकेश मद्धेशिया, रामसेवक जायसवाल,अमन शुक्ला, कमलेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, सन्नी शुक्ला ,अशोक जायसवाल, बबलू सिंह,कन्हैया साहू,पूर्व चेयरमैन...

कल 5 जून को मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महाराजगंज के तत्वावधान में ग्राम पंचायत परसौनी कला , विकासखंड लक्ष्मीपुर ,तहसील नौतनवा में जन जागृति सेवा संस्थान कोल्हुई महराजगंज के सौजन्य से कल दिनांक 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  बृक्षारोपण कर कार्यक्रम मनाया जाएगा l    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर हैं तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान परसौनी कला संदीप सिंह जी द्वारा किया जाएगा l    इसी क्रम में आज ग्राम पर, परसौनी कला में स्थल चिन्हित कर गड्ढा खुदान का काम किया गया l    इस अवसर पर जन जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष कालिका सिंह, रणबीर सिंह ,ग्राम प्रधान संदीप सिंह, सुनील यादव ,दीपक पाल प्राविधिक स्वयंसेवक ,कोमल ,नूर मोहम्मद, सतीश पांडे ,राम जी चौहान अब्दुल रज्जाक, सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे l

समीक्षा बैठक में उलझे एपीओ व सचिव, नाराज वीडियो ने किया बाहर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक के नवागत वीडियो डा.सुशांत सिंह ने गुरूवार को विकास कार्यों के लेकर समीक्षा बैठक आहुत की। बैठक में विडियो ने ग्राम वार समीक्षा शुरू किया था तभी किसी बात को लेकर ग्राम सचिव पी के सोनी व एपीओ आभा दूबे अमृत सरोवर के प्रगति  को लेकर उलझ गये। बैठक में इस वाक्या से वीडियो हतप्रभ रह गये। जबतक कुछ समझ पाते तबतक मामला तूल पकड़ लिया। गुस्साये वीडियो ने दोनों कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए बैठक अधर में छोड़ कर सभी लोगों से दूसरे दिन बैठक करने की बात कही।  बताते चले कि लक्ष्मीपुर ब्लाक में बेलगाम हुए ब्लाककर्मियों के मनमाने रवैये ग्राम प्रधान व आमजन बेहाल है।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर डा सुशांत सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई बात नही थी बैठक में सभी कर्मचारियों को अनुशासित रहने के लिए हिदायत दिया गया था।

विधायक का पैर पकड़कर रोने के बाद भी नही दिया परिवार रजिस्टर का नकल,लक्ष्मीपुर ब्लाक का कारनामा

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता ग्राम पंचायत भैसहिया निवासी सरोज पत्नी दीपेन्द्र लक्ष्मीपुर ब्लाक पर परिवार रजिस्टर नकल के लिए एक वर्ष से चक्कर लगा रही है।वार्षिक बैठक में भाग लेने आए विधायक ॠषि त्रिपाठी का पैर पकड़कर रोने के बाद भी ब्लाक के जिम्मेदारों ने परिवार रजिस्टर का नकल नही जारी किया। सरोज ने विधायक ॠषि त्रिपाठी को बताया कि मेरी शादी 15 वर्ष पूर्व भैसाहिया निवासी दीपेंद्र से हुआ था। उस समय जब मेरे पास कोई भाई नही था कुछ वर्षों बाद मेरे मायके में मेरी माँ ने एक भाई को जन्म दिया उसके बाद मेरे पति ने मुझसे दूरी बनाते हुए नेपाल में दूसरी शादी कर लिया तभी से मैं गांव में इधर उधर मांग कर जीवनयापन कर रही हूँ इधर एक वर्ष से मैं परिवार रजिस्टर नकल के लिए लगातार ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगा रही हूं।लेकिन परिवार रजिस्टर का नकल ब्लाक के कर्मचारी नही दे रहे है।वही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नकल जारी करने का निर्देश दिया।फिर भी नकल जारी नही हुआ।एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रह है।इस संदर्भ में एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बताया कि जांच करा ली गई है ...