लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
ग्राम पंचायत भैसहिया निवासी सरोज पत्नी दीपेन्द्र लक्ष्मीपुर ब्लाक पर परिवार रजिस्टर नकल के लिए एक वर्ष से चक्कर लगा रही है।वार्षिक बैठक में भाग लेने आए विधायक ॠषि त्रिपाठी का पैर पकड़कर रोने के बाद भी ब्लाक के जिम्मेदारों ने परिवार रजिस्टर का नकल नही जारी किया।
सरोज ने विधायक ॠषि त्रिपाठी को बताया कि मेरी शादी 15 वर्ष पूर्व भैसाहिया निवासी दीपेंद्र से हुआ था। उस समय जब मेरे पास कोई भाई नही था कुछ वर्षों बाद मेरे मायके में मेरी माँ ने एक भाई को जन्म दिया उसके बाद मेरे पति ने मुझसे दूरी बनाते हुए नेपाल में दूसरी शादी कर लिया तभी से मैं गांव में इधर उधर मांग कर जीवनयापन कर रही हूँ इधर एक वर्ष से मैं परिवार रजिस्टर नकल के लिए लगातार ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगा रही हूं।लेकिन परिवार रजिस्टर का नकल ब्लाक के कर्मचारी नही दे रहे है।वही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नकल जारी करने का निर्देश दिया।फिर भी नकल जारी नही हुआ।एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रह है।इस संदर्भ में एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बताया कि जांच करा ली गई है जल्द ही परिवार रजिस्टर का नकल जारी कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment