लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक के नवागत वीडियो डा.सुशांत सिंह ने गुरूवार को विकास कार्यों के लेकर समीक्षा बैठक आहुत की। बैठक में विडियो ने ग्राम वार समीक्षा शुरू किया था तभी किसी बात को लेकर ग्राम सचिव पी के सोनी व एपीओ आभा दूबे अमृत सरोवर के प्रगति को लेकर उलझ गये। बैठक में इस वाक्या से वीडियो हतप्रभ रह गये। जबतक कुछ समझ पाते तबतक मामला तूल पकड़ लिया। गुस्साये वीडियो ने दोनों कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए बैठक अधर में छोड़ कर सभी लोगों से दूसरे दिन बैठक करने की बात कही।
बताते चले कि लक्ष्मीपुर ब्लाक में बेलगाम हुए ब्लाककर्मियों के मनमाने रवैये ग्राम प्रधान व आमजन बेहाल है।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर डा सुशांत सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई बात नही थी बैठक में सभी कर्मचारियों को अनुशासित रहने के लिए हिदायत दिया गया था।
Comments
Post a Comment