लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पैसिया ललाइन में स्थित माडर्न एकेडमी में मंगलवार वार काे सुंदरकांड पाठ के साथ नए सत्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर अलंकृता मणि त्रिपाठी ने विधि विधान से पूजन पाठ व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ कराया। जिससे भगवान हनुमान जी कृपा क्षेत्र, अभिभावकों, शिक्षकों में खुशहाली बने रहे।यही कामना की गयी। कार्यक्रम के अंत में विधि विधान से सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान डा ओमप्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता,झिनकू चौबे,मो सुबराती,पाले तिवारी,मो हसन खा,मो निजाम खां,अरूण कुमार पाण्डेय,सुजीत,चक्रधारी मिश्र,सुशील गुप्ता,पूजा कुमारी,अर्चना यादव,तेज प्रताप त्रिपाठी,रेनू मद्धेशिया सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment