लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
तेज धूप व तापमान के बीच अचानक मौसम बदला आंधी,के बीच अचानक काले बादल के साथ तेज गरज के साथ बिजली गिरी जिसमें बाग में आराम कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया। जिसमें बड़हरा विश्वभरपुर निवासी मथुरा यादव (35)वर्ष पुत्र कल्पराज की मौत हो गई।जबकि चन्द्रशेखर गुप्ता (18)वर्ष पुत्र विनोद गुप्ता निवासी बड़हरा विश्वभरपुर, बलिराज (35) वर्ष पुत्र शंकर निवासी हरमंदिर कला, नाचन हरमंदिरकला घायल हो गए। सूचना मिलते ही गांवक में हाहाकार मच गया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया
----------------------
गर्मी व तेज धूप से के लिए बाग में जाना बना घातक
तेज धूप व बदलते तापमान से निजात पाने के गांव के बाग में पहुंचे लोग अभी कुछ ही पल बाग में बिताए थे कि तभी आंधी उठी, हल्की बारिश के छींटें पड़े इसी बीच आकाशीय बिजली कहर बनकर बरपा गया।और पूरे क्षेत्र में कोहराम मच दिया।
Comments
Post a Comment