Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आवश्यक,डा विपिन शुक्ल

लक्ष्मीपुर मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। पौधरोपण के लिए आमजन को आगे आना होगा। उक्त बातें सीएचसी अधीक्षक डा. विपिन कुमार शुक्ला ने कही। इस दौरान आम, जामुन, अर्जुन, सहजन,पीपल आदि अस्पताल परिसर रोपित किये गए । वक्ताओं डा. अंशू सिंह, डा.अरूण गुप्ता ने  बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवा खड़ा कर रहे हैं।पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा। आक्सीजन तो हम बिना किसी रूकावट के लेते हैं तो फिर पौधरोपण के प्रति उदासीनता क्यों ? सुखद स्वास्थ में जब बाधा आती है तो शरीर को दिक्कत महसूस होने लगती है। मौजूदा आबादी को भरपूर आक्सीजन देने के लिए पेड़-पौधों की संख्या नाकाफी साबित हो रही है। यदि समय रहते हम न चेते तो बहुत देर हो जाएगी।इस असंतुलन से ही पर्यावरण प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। प्रकृति मानव को मुफ्त में आक्सीजन समेत अनेक उपहार देती है। मानव भाग-दौड़ की आपाधापी में पेड़-पौधों की महत्ता को ऐसे भूला देता जैसे उसके जीवन में प...

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नवागत बीईओ डॉ. प्रदीप शर्मा का स्वागत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  निचलौल ब्लाक से लक्ष्मीपुर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई लक्ष्मीपुर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भव्य स्वागत किया। महासंघ के अध्यक्ष अजयपाल वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी को माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिह्न देकर उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा और शिक्षकों का सहयोग बना रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या पर विशेष जोर होगा। डोर टू डोर जा कर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों को लाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कि सर्व शिक्षा अभियान को गति मिल सके, शिक्षक अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से करें, जिससे कि बच्चों के शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक पहल किया जा सके। ज्यादातर शिक्षक युवा है इसलिए शिक्षकों से विशेष आग्रह रहेगा कि शिक्षा का स्तर उठाने में शिक्षक पूरे जोश मन से लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय अभिलेखों पर भी विशेष ध्यान देना होगा। इस मौके पर महासंघ के ब्लाक  अध्यक्ष अजयपाल वर्मा, विपिन कुमार , जितेंद...

विद्यालय से निकलते ही छात्र पर अज्ञात लोगो ने किया हमला,मचा हडकंप

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सरदार पटेल इण्टर कालेज लक्ष्मीपुर में सोमवार को विद्यालय से निकल रहे छात्र पर बाहरी कुछ आराजक तत्वो ने हमला कर दिया।जिससे पूरे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड ने घायल छात्र को सीएचसी में भर्ती कराया। सोमवार को सरदार पटेल इण्टर कालेज लक्ष्मीपुर में में प्रतिदिन की तरह प्रांजल गौड़ पढाई करके मध्यावान के लिए निकल रहा था।उसी दौरान घात लगाकर पहले बैठे कुछ आराजक तत्वो ने पंच लगाकर आए तीन लोगो ने छात्र पर हमला बोल दिया।जबतक लोग कुछ समझ पाता हमलावर फरार हो गए इस संदर्भ में चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर शोभनाथ यादव में बताया कि मामला संज्ञान में नही जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

भगवान रामजन्मोत्सव पर भावविभोर हुए श्रद्धालु, जयकारे से गूंजा राम-जानकी मंदिर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का वात्सल्यपूर्ण वर्णन किया। भगवान राम के जन्म उत्सव पर फूलों की वर्षा करके सभी श्रद्धालुओं ने हर्ष ध्वनि तथा जय जयकार की और इस प्रकार धूमधाम से प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया । कथावाचिका ने कथा रसायन के दौरान कही कि व्यक्ति भगवान को अपना सर्वस्व समर्पण कर देता है तो भगवान उसकी सुरक्षा और सम्मान का दायित्व स्वयं लेते हैं। उन्होंने मनुष्य को जीवन का सूत्र दिया कि यदि अनजाने में या जानबूझकर भी कोई भूल हो जाए तो भगवान उसे क्षमा कर देते हैं। लेकिन यदि उस भूल को दोबारा किया जाए तो वह अपराध हो जाती है और उसका दंड भोगना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक जीवन के लिए तीर्थो में जाकर भजन कीर्तन सत्संग करना चाहिए।यजमान के रूप में चन्द्रमुनि पाण्डेय सपत्नीक, यज्ञाचार्य पं.गंगा प्रसाद मिश्र, बाबा जुगानी दास, बबलू पाण्डेय, रवि पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, अभय पाण्डेय, देवेन्द्र, अवधेश पाण्डेय, दुर्गा अग्रहरि, बबलू यादव, गया प्रसाद, हरिश्चन्द्र रत्न लाल, राजेन्द्र, रामसहाय सहित भारी तादाद में महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के पांच बीमार,गम्भीर,रेफर ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली के टोला गुजुरपुरवा का मामला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली टोला गुजरपुरवां के एक ही परिवार का पांच सदस्यों की हालत अचानक बिगड़ने लगी।स्वजनो ने गंभीर हालत में लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद पांचों  सदस्यों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार को ग्राम पंचायत सिंह पुर टोला गुजरपुरवां निवासी त्रिवेनी ,चन्द्रावती, अनिता, राजन विनोद  मंगलवार को भोजन करने के बाद रात मे ही स्वास्थ्य अचानक खराब होने से उल्टी-दस्त शुरू हो गया। एम्बुलेंस के सहायता से लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी सदस्यों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डा.अंशू सिंह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य भुटकी की सब्जी खाए थे जिसे लेकर फूड प्वाइजनिंग हो गया सभी की हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दवा खाते समय ध्यान रखे,दीपक शर्मा यूनिसेफ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  यूनिसेफ के दीपक शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया की दवा को लेकर इन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है। खुराक खिलाने के लिए तीन आयुवर्ग निर्धारित किया गया है। इसमें 2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 1 एल्बेंडाजोल एवं 1 डीईसी की खुराक देनी है। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को 1 एल्बेंडाजोल एव 2 डीईसी तथा 15 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को 1 एल्बेंडाजोल एवं 3 डीईसी की दवा खिलाई जाएगी। दवा खाने से पहले व्यक्ति खाली पेट नहीं रहे और दवा को चबा कर खाना है। 2 वर्ष से नीचे के शिशु और गर्भवती को यह दवा नहीं खानी है। इस अवसर पर जांलधर प्रसाद,सपना पांडेय, पतासी देवी, निर्मला सिंह आदि उपस्थित रहे।

फाइलेरिया रोग उन्मूलन में सभी को जागरूक होना आवश्यक,बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय कार्यशाला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें फाइलेरिया रोग उन्मूलन, दस्तक अभियान एवं मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार से चर्चा किया गया। सभी को जागरूक रहने की सलाह दी गई। बीसीपीएम जालन्धर ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है। जिसमें संक्रमित व्यक्ति के शरीर का प्रभावित हिस्सा विकलांग हो सकता है। बरसात के दिनों में मच्छरों के आतंक बढ़ जाता है। जिसके कारण लोगों को मच्छर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। इन्हीं बीमारियों में से एक है लिंफेटिक फाइलेरियासिस या हाथीपावं जो लोगों को दिव्यांग बना सकता है। रोग से ग्रस्त हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव नहीं है। लेकिन संक्रमित व्यक्ति लगातार 5 सालों तक डीईसी और एल्वेवंडाजोल की एक –एक गोली बिना लापरवाही किए ले तो संक्रमण का फैलाव रुक जाता है। इन दवाओं से कोई नुकसान नहीं है और यह सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आसानी से और नि:शुल्क उपलब्ध है। सर्वजन दवा सेवन अभियान के...

सतत विकास लक्ष्य के नाइन थीम पर क्षेपंस को दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में दो दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   केंद्र सरकार पंचायतों को सशक्त और पारदर्शी बनाना चाहती है। केंद्र सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।  पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना सतत विकास  लक्ष्य के साथ ही केंद्र सरकार की मंशा  पंचायतों को आत्मनिर्भर, सशक्त और पारदर्शी बनाने की है। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) उ.प्र के तत्वावधान  में उपनिदेशक (पंचायत) गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आर.जी.एस) योजनान्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने करते हुए  अपने संबोधन में कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त बनाने, सदस्यों के अधिकार व कर्तव्यों आदि पर चर्चा की गयी। प्रशिक्षक शैलेष पाण्डेय एवं जगवंश कुशवाहा ने क्षेत्र पंचायतों के अधिकार व कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।वरिष्ठ प्रबंधक डीपीआरसी कल्पना शुक्ला ने प्रशिक्षण में कहा कि सतत विकास लक्ष्य के नाइन थीम पर दिया जा रहा है।जिससे कार्ययोजना नाइन थीम पर आ सके। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अधिकार, कर्तव्यों...

बरगदवा अयोध्या में अमृत सरोवर पर नौतनवा विधायक ने किया पौधरोपण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर बिकास खंड में शनिवार को ग्राम पंचायत बरगदवा अयोध्या में अमृत सरोवर पर नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने महा पौधरोपण अभियान का आंवला,पीपल,अशोक का पौधा लगाकर शुभारंभ किया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण धरती के लिए अति आवश्यक है।यदि पौध नही है तो स्वच्छ आक्सीजन हम लोगो मिलना कठिन हो जाएगा।जिसकी कमी कोरोना काल में सभी ने देखा है।पूरा देश आक्सीजन के लिए परेसान था।इस लिए पौधरोपण अवश्य करे।  इस दौरान खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र ने बताया कि लक्ष्मीपुर में 96 ग्राम पंचायतों में एक लाख अस्सी हजार पौधे रोपे गए है।इस दौरान हरिकेश चंद्र पाठक,चंन्द्रप्रकास मिश्र,अमन शुक्ल,दुर्गा शंकर शुक्ल,रानू पाण्डेंय,यमुना प्रसाद,जिला पंचायत सदस्य अनवर अली,एपीओ आभा दूबे,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव,ग्रविकास अधिकारी गुड्डू प्रसाद,प्रमोद सोनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

छापेमारी में भारी मात्रा में साखू बोटा व चिरान बरामद एसएसबी व पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता मुड़ली चौराहे पर पुलिस वन व एसएसबी टीम पांच बोटा साखू 38 पीस चिरान किया

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   मुड़ली चौराहे पर पुलिस वन एसएसबी टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में साखू बोटा व चिरान मिला।जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।वही वन विभाग वन अधिनियम के तहत कारवाई की है। बुधवार को कोल्हुई थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव  व एसएसबी के डिप्टी एसपी सुधीर बोष को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुड़ली चौराहे पर एक मकान में भारी मात्रा में जंगल की लकड़ी छिपा कर रखी गई है। सूचना मिलते ही दोनो टीमों ने वन के मौजूदगी में एक मकान पर छापेमारी कर पांच बोटा साखू व 38 पीस चिरान दो हाथ आरा एक कुल्हाड़ी  बरामद कर वन विभाग को सौप दिया।वही कार्यवाई से वन विभाग के दावे की पोल खुल गई ग्रामीण संतोष चौबे कहा कि वन विभाग सिर्फ भुटकी पकड़ने का कम कर रही है।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी के के गुप्ता ने बताया कि अविशेक दूबे के विरुद्ध वन अधिनियम 26,41,42 वन अधिनियम   संरक्षण 27/31/51 आइपीसी 379 411 के तहत मुकदमा पंजिकृ किया है।

पौधे धरती के अनमोल रत्न,ग्राम प्रधान अमन शुक्ला

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया   शनि वार को लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत राजधानी में ग्राम प्रधान अमन शुक्ला द्वारा पौधरोपण कर ग्राम में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए अमन शुक्ला ने कहा कि जीवन में पेड़ पौधे धरती पर अनमोल रत्न है।इनका जीवन में बहुत महत्व है।इन्हीं की वजह से हम सब जीवित हैं।इसी के वजह से पौधो को धरती का अनमोल रत्न कहा जाता है।इसका सभी को सुरक्षा करना चाहिए।कोरोना के समय इनका महत्व सभी ने देखा सै।इस लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी आगे आना चाहिए।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम का 49वा स्थापना दिवस मनाया गया

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 49 वे स्थापना दिवस पर फजले रब्बी खान एच पी गैस एजेन्सी द्वारा कैम्प लगाकर बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करते हुवे सावधानी व रखरखाव के बारे में बताया गया। एजेंसी के प्रोपराइटर शकील खान ने मिष्ठान वितरण के बाद कहा किहिंदुस्तान के निर्माण में एच पी परिवार का विशेष योगदान रहा उन्चास वर्षों के सफर में हमारा परिवार का एकमील का पत्थर साबित हुआ है । आर्थिक सामाजिक व्यपारिक रूप से एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रहड़ी भूमिका रही। समय समय पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ का कुशल क्रियान्वयन हमारे परिवार के माध्य्म से होता रहा है। समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करते रहेंगे। साथ ही बालिकाओ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस दौरान वार्डेन अल्पना, उमेश जायसवाल,रूपचन्द्र,सोनू,नरेश मौजूद रहे।