छापेमारी में भारी मात्रा में साखू बोटा व चिरान बरामद एसएसबी व पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता मुड़ली चौराहे पर पुलिस वन व एसएसबी टीम पांच बोटा साखू 38 पीस चिरान किया
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
मुड़ली चौराहे पर पुलिस वन एसएसबी टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में साखू बोटा व चिरान मिला।जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।वही वन विभाग वन अधिनियम के तहत कारवाई की है।
बुधवार को कोल्हुई थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव व एसएसबी के डिप्टी एसपी सुधीर बोष को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुड़ली चौराहे पर एक मकान में भारी मात्रा में जंगल की लकड़ी छिपा कर रखी गई है। सूचना मिलते ही दोनो टीमों ने वन के मौजूदगी में एक मकान पर छापेमारी कर पांच बोटा साखू व 38 पीस चिरान दो हाथ आरा एक कुल्हाड़ी बरामद कर वन विभाग को सौप दिया।वही कार्यवाई से वन विभाग के दावे की पोल खुल गई ग्रामीण संतोष चौबे कहा कि वन विभाग सिर्फ भुटकी पकड़ने का कम कर रही है।इस संदर्भ में वन क्षेत्राधिकारी के के गुप्ता ने बताया कि अविशेक दूबे के विरुद्ध वन अधिनियम 26,41,42 वन अधिनियम संरक्षण 27/31/51 आइपीसी 379 411 के तहत मुकदमा पंजिकृ किया है।
Comments
Post a Comment