लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 49 वे स्थापना दिवस पर फजले रब्बी खान एच पी गैस एजेन्सी द्वारा कैम्प लगाकर बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक करते हुवे सावधानी व रखरखाव के बारे में बताया गया। एजेंसी के प्रोपराइटर शकील खान ने मिष्ठान वितरण के बाद कहा किहिंदुस्तान के निर्माण में एच पी परिवार का विशेष योगदान रहा उन्चास वर्षों के सफर में हमारा परिवार का एकमील का पत्थर साबित हुआ है । आर्थिक सामाजिक व्यपारिक रूप से एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अग्रहड़ी भूमिका रही। समय समय पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ का कुशल क्रियान्वयन हमारे परिवार के माध्य्म से होता रहा है। समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करते रहेंगे। साथ ही बालिकाओ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।इस दौरान वार्डेन अल्पना, उमेश जायसवाल,रूपचन्द्र,सोनू,नरेश मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment