लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
शनि
वार को लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र में ग्राम पंचायत राजधानी में ग्राम प्रधान अमन शुक्ला द्वारा पौधरोपण कर ग्राम में पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।गोष्ठी को संबोधित करते हुए अमन शुक्ला ने कहा कि जीवन में पेड़ पौधे धरती पर अनमोल रत्न है।इनका जीवन में बहुत महत्व है।इन्हीं की वजह से हम सब जीवित हैं।इसी के वजह से पौधो को धरती का अनमोल रत्न कहा जाता है।इसका सभी को सुरक्षा करना चाहिए।कोरोना के समय इनका महत्व सभी ने देखा सै।इस लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।साथ ही उनके संरक्षण के लिए भी आगे आना चाहिए।
Comments
Post a Comment