लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर बिकास खंड में शनिवार को ग्राम पंचायत बरगदवा अयोध्या में अमृत सरोवर पर नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने महा पौधरोपण अभियान का आंवला,पीपल,अशोक का पौधा लगाकर शुभारंभ किया।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण धरती के लिए अति आवश्यक है।यदि पौध नही है तो स्वच्छ आक्सीजन हम लोगो मिलना कठिन हो जाएगा।जिसकी कमी कोरोना काल में सभी ने देखा है।पूरा देश आक्सीजन के लिए परेसान था।इस लिए पौधरोपण अवश्य करे।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र ने बताया कि लक्ष्मीपुर में 96 ग्राम पंचायतों में एक लाख अस्सी हजार पौधे रोपे गए है।इस दौरान हरिकेश चंद्र पाठक,चंन्द्रप्रकास मिश्र,अमन शुक्ल,दुर्गा शंकर शुक्ल,रानू पाण्डेंय,यमुना प्रसाद,जिला पंचायत सदस्य अनवर अली,एपीओ आभा दूबे,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव,ग्रविकास अधिकारी गुड्डू प्रसाद,प्रमोद सोनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment