लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
निचलौल ब्लाक से लक्ष्मीपुर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रदीप शर्मा का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई लक्ष्मीपुर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भव्य स्वागत किया। महासंघ के अध्यक्ष अजयपाल वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी को माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिह्न देकर उनका स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा और शिक्षकों का सहयोग बना रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या पर विशेष जोर होगा। डोर टू डोर जा कर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों को लाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कि सर्व शिक्षा अभियान को गति मिल सके, शिक्षक अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से करें, जिससे कि बच्चों के शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक पहल किया जा सके। ज्यादातर शिक्षक युवा है इसलिए शिक्षकों से विशेष आग्रह रहेगा कि शिक्षा का स्तर उठाने में शिक्षक पूरे जोश मन से लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय अभिलेखों पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
इस मौके पर महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष अजयपाल वर्मा, विपिन कुमार , जितेंद्र गौड, दधिबल प्रसाद मौर्य, महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्षा पुष्पलता राजेश श्रीवास्तव, राजेश्वर यादव, महेश कुमार, डॉ देवेंद्र राव, शिवचरन, शिवराम, जयदयाल प्रजापति डॉ देवेंद्र राव, बीरेंद्र कुमार, श्याम बहादुर आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment