फाइलेरिया रोग उन्मूलन में सभी को जागरूक होना आवश्यक,बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय कार्यशाला
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
बीआरसी सभागार लक्ष्मीपुर में आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें फाइलेरिया रोग उन्मूलन, दस्तक अभियान एवं मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार से चर्चा किया गया। सभी को जागरूक रहने की सलाह दी गई।
बीसीपीएम जालन्धर ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर संक्रामक रोग है। जिसमें संक्रमित व्यक्ति के शरीर का प्रभावित हिस्सा विकलांग हो सकता है। बरसात के दिनों में मच्छरों के आतंक बढ़ जाता है। जिसके कारण लोगों को मच्छर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। इन्हीं बीमारियों में से एक है लिंफेटिक फाइलेरियासिस या हाथीपावं जो लोगों को दिव्यांग बना सकता है। रोग से ग्रस्त हो जाने पर इसका सम्पूर्ण इलाज संभव नहीं है। लेकिन संक्रमित व्यक्ति लगातार 5 सालों तक डीईसी और एल्वेवंडाजोल की एक –एक गोली बिना लापरवाही किए ले तो संक्रमण का फैलाव रुक जाता है। इन दवाओं से कोई नुकसान नहीं है और यह सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आसानी से और नि:शुल्क उपलब्ध है। सर्वजन दवा सेवन अभियान के अंतर्गत भी जिला स्वास्थ्य समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि फ़ाइलेरिया पर नितंत्रण पाया जा सके। कार्यशाला में दस्तक अभियान और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को एकजुटता दिखाने को कहा गया।
Comments
Post a Comment