फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के पांच बीमार,गम्भीर,रेफर ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली के टोला गुजुरपुरवा का मामला
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली टोला गुजरपुरवां के एक ही परिवार का पांच सदस्यों की हालत अचानक बिगड़ने लगी।स्वजनो ने गंभीर हालत में लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद पांचों सदस्यों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगलवार को ग्राम पंचायत सिंह पुर टोला गुजरपुरवां निवासी त्रिवेनी ,चन्द्रावती, अनिता, राजन विनोद मंगलवार को भोजन करने के बाद रात मे ही स्वास्थ्य अचानक खराब होने से उल्टी-दस्त शुरू हो गया। एम्बुलेंस के सहायता से लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी सदस्यों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डा.अंशू सिंह ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य भुटकी की सब्जी खाए थे जिसे लेकर फूड प्वाइजनिंग हो गया सभी की हालत गंभीर देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment