Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले शिक्षक डा प्रभुनाथ गुप्ता पांच सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार से होगे सम्मानित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  डा गुप्ता प्रदेश में 75 शिक्षकों की सूची में सामिल किए जाने से जनपद के पूरे शिक्षा जगत में प्रसन्नता व्याप्त है।इस चयन पर जनपद के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता बधाई दिया है।राज्य शिक्षक पुरस्कार 22 के लिए शिक्षा ब्लाक स्तरीय चयन के बाद जिला स्तर से चयन तीन शिक्षकों की सूची शासन को भेजी गई थी।बुधवार की शाम अधर मुख्य सचिव दीपक कुमार और अनुसचिव सत्य प्रकाश द्वारा चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दिया गया। शिक्षक डा प्रभुनाथ गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान मेरे द्वारा किए गए इमानदारी का प्रतिफल है।व्यक्ति यदि इमानदारी से कोई बी कार्य करे तो सफलता उसकी कदम चूमेगी।इस सफलता पर पूर्व विधान परिषद् सभापति गणेश शंकर पाण्डेंय,संतोष पाण्डेंय,खंड शिक्षाधिकारी सुदामा प्रसाद,खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र,श्रीनरायन गुप्ता,रमेश मद्धेशिया सहित अनेक लोगो ने बधाई दिया है।

आकांक्षा मिश्रा ने पीसीएस जे में पहले प्रयास में प्रदेश में 14 वी रैक हासिल कर जनपद का बढाया मान

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरहवा ऊर्फ जमुहनिया निवासी रमा मिश्रा की सुपुत्री आकांक्षा मिश्रा ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे में 14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। आकांक्षा मिश्रा की पूरी शिक्षा आनंदनगर से हुई है।यह सेठ जयपुरिया इण्टर कालेज के प्रवक्ता रहे  केडी मिश्र की प्रपौत्री है।यह पांच बहनो में सबसे छोटी बहन है।लोगो का मानना है कि सरस्वती इस परिवार में स्वयं वास करती है।आकाक्षा इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता रमा मिश्र व  अपने बाबा केडी मिश्र सहित गुरुजनों को देती है। इसकी सफलता पर नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी,भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक,सीपी मिश्र, कलाधर मिश्र, संजीव राय, जिलापंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय, अनवर अली,प्रेम शंकर पाण्डेंय, विकास पाण्डेंय, सीताराम पाण्डेय, कृष्ण मोहन तिवारी,अनिल कुमार शुक्ल, सतीश कुमार पाण्डेय, हेमेंद्र मिश्र, नागेन्द्र मिश्र, संजय त्रिपाठी,डा रामबदन त्रिपाठी ने बधाई दी है।और पूरे गांव मे जश्न का माहौल है।लोगो ने मिठाई खिला शुभकामना दी है।

मिशन शक्ति योजना के तहत कंपोजिट विद्यालय रुद्रपुर शिवनाथ के बच्चो को किया जागरूक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  रूद्रपुर शिवनाथ के कंपोजिट विद्यालय में थाना कोल्हुई के सन्तोष कुमार सब इंस्पेक्टर,महिला कांस्टेबल कामना पाण्डेय व मुनीता यादव ने मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो मिशन दीदी पर स्कूली बच्चियों को मानव तस्कर के बारे बताया व बच्चियों का यौंन शोषण से सम्बंधित अपराध पर बच्चियों के सामने सावधान किया बाल विवाह पर भी बच्चियों व बच्चों को अपने परिवार को बताने पर जोर दिया साइबर अपराध पर बच्चों को अवगत कराया और बाइक दुर्घटना से बच्चों को बिना हेलमेट के बाईक चलाना पुलिस के डर से हेलमेट लगाना नहीं है अपने सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना है  । प्रधानाध्यापक राम कृपाल ,पूजा गुप्ता,संगिता चौहान,रंजना देवी , आदि लोग मौजूद रहे

मिशन इन्द्रधनुष व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला आयोजित राष्ट्रीय अभियान के सफलता में सबकी सहभागिता आवश्यक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   "मिशन इंद्रधनुष" टीकाकरण व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में कार्यशाला आयोजित कर राष्ट्रीय राष्ट्रीय अभियान के सफलता के लिए सबकी सहभागिता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। यह बच्चों और महिलाओं को कई गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाता है। लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक डा.विपिन‌ कुमार शुक्ल ने बताया कि मिशन‌ इन्द्रधनुष के तहत  टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जो भी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे या गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट गए हैं। वे अपनी आशा,एएनएम से संपर्क कर छूटा हुआ टीकाकरण अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव जांच नहीं हुई है या टिटनेस का टीका छूटा हुआ है। वह भी इस दौरान आशा एवं एएनएम से संपर्क कर प्रसव पूर्व में होने वाली जांच एवं टीकाकरण जरूर कराएं। इसी दौरान उन्होंने फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों से अपील की कि वह 1 से 30 सितम्बर के बीच में फाइले...

नवसृजित ब्लाक चौक में रजापुर को न शामिल किये जाने की मांग जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों ने डीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक के  रजापुर ग्राम पंचायत रघुनाथपुर मठिया इदु ख़ालिकगढ़ गौहरपुर रानीपुर भोतहा मानिकतलाव भगवानपुर को चौक में नवसृजित ब्लाक में शामिल होने की विश्वस्त सूत्रों से ग्राम प्रधानों को जानकारी मिली है।इस सम्बंध जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र साहनी की अगुवाई में रजापुर न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान डीएम के नाम बीडीओ को ज्ञापन शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय जाकर सौंपा है।ज्ञापन के अनुसार उक्त का कहना है कि ब्लॉकों के नवसृजन में न्याय पंचायत रजापुर ब्लाक लक्ष्मीपुर को नए ब्लाक चौक बाजार में सम्मिलित किया जा रहा है।जो न्याय पंचायत रजापुर के लोगों के साथ घोर अन्याय है।न्याय पंचायत रजापुर दो पहाड़ी नदियों एवं तीन तरफ जंगलों से घिरा है।जो अतिपिछड़ा मझार क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।भगौलिक दृष्टि से चौक बाजार जाने में 25 से 30 किमी एवं लक्ष्मीपुर जाने में लगभग 5 से 10 किमी कि दूरी तय करना पड़ता है।बाढ़ ग्रस्त होने एवं आवागमन के कारण चौक बाजार जाने में न्याय पंचायत रजापुर की जनता के लिए काफी दिक्कतों का सामना पड़ेगा जो क्षेत्र के विकास में बाधक बनेगा।जनहित ...

नेक कार्य करने वालो को याद करती है दुनिया

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  इंसान जन्म से महान नहीं पैदा होता। वह अपने नेक कर्मों से महान बनता है और दुनिया उसके नेक कर्मों के चलते ही सदैव याद करती है। इंसान अपनी कर्मठता से पहचान बनाता है और अपना नाम इस संसार में छोड़ जाता है। उक्त बातें भागीरथी कृषक  इण्टर कालेज में आयोजित संस्थापक प्रधानाचार्य शिक्षाविद स्व. बैजनाथ राय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी संतोष पाण्डेंय ने कहा कि बैजनाथ राय मानव जीवन पाकर भी दूसरों के लिए जीया उसे दुनिया कभी मरने नही देता है।वही ज़िला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य से मानव का जीवन मिलता है।लेकिन कोई अपन जीवन नेक कार्य में लगाता है तो कोई समय बर्बाद करता है।जो नेक कार्य में लगाता है।जो अमर हो जाता है। द्धांजलि सभा चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ सुन्दरकांड कर ब्राह्मणों अंग वस्त्र देकर किया।कार्यक्रम का संचालन मनोज कनौजिया ने किया।इस दौरान श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में देवेन्द्र तिवारी,विजय उपाध्याय,विकास उपाध्याय,नितेश सिंह,सुधार...

सड़क मे डस्ट की जगह मिट्टी डालने का लगाया आरोप

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  एकसड़वा से बरगदवा अयोध्या तक बन रही सड़क में डस्ट व गिट्टी की जगह मिट्टी डालकर सड़क बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।ग्रामीण असगर अली,संजय त्रिपाठी,संजय सिह,गुडडू दूबे का कहना है कि जब से सड़क का काम शुरू हुआ है।उसी समय से संवधित फर्म द्वारा लापरवाही किया जा रही है।जिसके कारण किसानो की गेहू की बुआई सहित अनेक तरह की कठिई उत्पन्न हो रही है।इधर दो दिन से काम शुरू हुआ तो गिट्टी के जगह मिट्टी डाल दिया गया।वही हल्की बर्षा में पूरी सड़क मिट्टी से सराबोर हो गया।जिसका परिणाम मंगलवार को दर्जनो बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए।वही इस मनमानी रवैए से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग किया है।इस संदर्भ में सहायक अभियंता पीएमजेवाई श्याम विहारी वर्मा ने बताया कि इस सड़क में गिट्टी चालिस फीसद व साठ फीसद मिट्टी मानक में है।बर्षा के कारण राहगीरों को कुछ समस्या हुआ है।आगे से इसका ध्यान दिया जाएगा।

लक्ष्मीपुर सीएचसी में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बनायी रणनीति

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरूवार को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर बैठक आहूत कर आशा कार्यकत्री, सीएचओ, एएनएम आदि को सक्रिय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक को सफलता के कड़ी में जुटकर उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कुष्ठ एवं प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एन.एन प्रसाद ने अपने सम्बोधन है कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में सबकी सहभागिता की नैतिक जिम्मेदारी है। जिसके खात्मे के लिए एक माह चलने वाला कार्यक्रम में सक्रिय कुष्ठ खोजी रोगी को चिंहित किया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक डा.वी.के.शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अभियान में सबकी सक्रियता आवश्यक है। जिसके लिए हमें युद्ध स्तर से जुटकर खत्म करना होगा।इस दौरान मास्टर ट्रेनर एनबी सिंह,सुग्रीव वर्मा,रवि गोयल सहित काफी संख्या में आशा संगिनी एनम मौजूद रही।

41 दिन बाद बच्चे का शव को कब्र से खोदकर निकाला गया बाहर,पिता का रो-रोकर बुरा हाल पुरंदरपुर व बृजमनगंज की पुलिस के साथ एसडीएम फरेंदा घटनास्थल पर पहुँची

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा टोला नगेशरपुर निवासी अमर साहनी पुत्र सम्पति साहनी ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार की शाम को 7 बजे हमारे 7 वर्षीय बेटे आर्यन को अकेला देख हमारी भाभी शालिन्दी पत्नी दिनेश मुंह में कपड़ा ठूसकर बुरी तरह मार रही थी। पिता अमर साहनी देख तो तत्काल भाभी शालिन्दी के चंगुल से छुड़ाकर बच्चें को इलाज के लिए के.जी.एम.सी. महराजगंज गए। जहाँ चिकित्सको ने आर्यन को मृत्यु घोषित कर दिया। रात को जब मृत्यु बच्चे को घर वापस लेकर आये तो आरोपी भाभी से पूछा कि मेरे बच्चे को क्यों मारी हो? वह तुरंत घर छोड़कर भाग गई। और आज तक पता नही चला। अमर साहनी ने पुलिस कार्रवाई व शव का पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से कहा तो पिता की बात को अनसुना कर दिया गया और 15 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे शव को इलाहावास थाना बृजमनगंज श्रीनगर ताल के पास दफन कर दिया गया। पिता अमर साहनी 17 जुलाई 2023 को थाना पुरन्दरपुर में कार्रवाई के लिए जा रहा था। तभी भाभी शालिन्दी के पिता शिवराज साहनी ने अमर साहनी का हाथ पकड़कर जान से मारने...

सचिव के मुंशी ने समाधान दिवस में दिए शिकायत पत्र का मुम्बई में व्यक्ति को गवाह बना निस्तारण कर ग्राम बेलवा बुजुर्ग का मामला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  योगी सरकार भले ही आवास योजना  चला रही हो लेकिन आज भी कई गरीब ऐसे हैं जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला पा रहा है। कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन आज भी ये गरीब परिवार जीर्णशीर्ण मकान में रहने को मजबूर हैं। आवास की आस में तहसील दिवस पहुँचकर शिकायत पत्र तो दिया लेकिन लक्ष्मीपुर ब्लाक में शिकायत की जांच सचिवों द्वारा रखे गए मुंशी ब्लाक से ही निस्तारण कर देते है। मामला लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग का है ग्राम निवासिनी गीता पत्नी रोनिल का नाम मुख्यमंत्री आवास सूची में था लेकिन गवई राजनीति के चलते गीता को अपात्र कर दिया गया। गीता ने तहसील पहुँचकर समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया जिसका जांच करने के लिए ग्राम सचिव गुड्डू प्रसाद को मिल गया।गुड्डू प्रसाद ने शिकायत पत्र को अपने प्राइवेट मुंशी को दे दिए जिसने पक्का मकान दिख बकायदा शिकायत पत्र का निस्तारण कर दिया। चौकाने वाली बात है कि निस्तारण रिपोर्ट में जिस प्रहलाद नामक व्यक्ति का नाम गवाह में डाले है वह चार माह से मुंबई में है।एक कमरे का जीर्णशीर्ण मकान जिसक...

योगी सेना का प्रदेश अध्यक्ष व गौरक्षा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए हरिओम शुक्ल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरक्षा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय योगी सेना विपिन शर्मा द्वारा गौ रक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष हरिओम शुक्ला को राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा के निजी सचिव मोनू प्रजापति के द्वारा नियुक्ति किया गया है।जिसे लेकर हरिओम शुक्ला के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।साथ उनके लोग बधाई दे रहे हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा ने गौवंश को लेकर कहा कि हमें गौ रक्षा के लिए एक साथ मिलकर आगे आना होगा और घायल गोवंश या जो भूख से तड़प रहे हैं उन गोवंश के लिए हमें स्वयं से जिम्मा उठाना होगा और प्रयास करना होगा कि यदि संभव हो तो गौ सेवकों को एक-एक गायों की जिम्मेदारी अपने स्वयं लेनी होगी , लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं हमें भी उनका सहयोग करना चाहिए और गौमाता का संरक्षण हेतु जो भी प्रयास हम से हो सके तो हम सबको मिलकर करना चाहिए।

मार्डन एकेडेमी में बड़े ही धूम धाम से डा अजीत मणि त्रिपाठी ने किया झंडारोहण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा  सुबह से शैक्षिक संस्थान ललाइन पैसिया में मार्डन एकेडमी में मुख्य अतिथि डा अजीत मणि त्रिपाठी ने झंडारोहण किया।इस दौरान विद्यालय की डाइरेटर अलंकृता मणि त्रिपाठी ने बच्चो को स्वतंत्रता दिवस का मतलब समझाया।कैसे देश आजाद हुआ कितने ने अपने प्राणोंठ की आहुति दिया।तत्पश्चात बच्चो द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को देखा।वही विद्यालय प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले टीम को प्रश्सितपत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए व छात्र छात्राए मौजूद रही।

रोज चिल्ड्रेन एकेडमी में बड़े धूम धाम के साथ प्रभात निकाल किया गया झंडारोहण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ के  रोज चिल्ड्रेन एकेडमी प्रभात फेरी व झण्डा फहराया गया  जिसमें नन्हे बच्चों द्धारा भारत माता,रानी लक्ष्मी बाई ,महात्मा गाँधी,सरदार भगत सिंह चंद्र शेखर आजाद की झांकी प्रस्तुत किए । प्रबन्धक जितेन्द्र चौरसिया ने देश के प्रति सच्ची निष्ठा व वीर शहीद के बारे में  बच्चों को बताया । प्रधानाचार्य अरविन्द  कुमार ने भी मेरा माटी मेरा देश मे बच्चों को शपथ दिलाई    इस मौके अध्यापक प्रभात गुप्ता,राजकुमार चौरसिया , मैनुद्दीन,माधुरी,सुन्दरी ग्राम सभा के नरेन्द्र वरुण राम अवतार प्रजापति मशहूर खान मुनील मद्धेशिया त्रिभुवन पासवान ने कार्यक्रम को देख भाव विभोर हो गये

मिठाई खाकर चल दिए घर स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण को तरसता रह गया लघु प्रेरणा उद्योग

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  जहा एक तरफ पूरा देश आजादी की 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है।हर घर तिरंगा हर कार्यालय में झंडारोहण करना अति आवश्यक था।लेकिन जिम्मेदार अपने हरकतो से बाज नही आए।मामला लक्ष्मीपुर लघु प्रेरणा उद्योग केन्द्र लक्ष्मीपुर का है।गणतंत्र दिवस पर भी उद्योग केन्द्र पर झंडा नही झंडारोहण हुआ नही।लोग बताते है कि सिर्फ मिठाई खाने के लिए कार्य जिम्मेदार आए थे।यही हाल इस स्वतंत्रता दिवस का है।ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सिर्फ खाना पूर्ति किया जा रहा है।ऐसे इन जिम्मेदार के लिए स्वतंत्रता दिवस का क्या मतलब निकाला जाए।केवल मिठाई खाकर  छुट्टी मनाने के लिए।

सरदार पटेल इण्टर कालेज में झंडारोहण के बाद देश की अखंडता व एकता का सबने लिया सपथ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा  सुबह से शैक्षिक संस्थान सरदार पटेल इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस विद्यालय के प्रवंधक डा ओमप्रकाश चौधरी ने झंडारोहण किया।तत्पश्चात विद्यालय के बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी बहुत ही कठिन मेहनत व बीरो के प्राण गवाने के बाद मिला है।इन बीरो के गाथा को अनुसरण कर देश की रक्षा के सदैव तैयार रहना होगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य डा आरपी चौधरी ने कहा कि आजादी में कितनी ने प्राण दिया।कितनों को अंग्रेजों द्वारा कड़ी यातना सहना पड़ा तब जाकर देश को आजादी मिल सकी है।हर छात्र छात्राओं को तिरंगे के नीचे लिए हुए सपथ को हमेशा याद रखना होगा।हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य देश का हित होना चाहिए।इस दौरान समाजसेवी गणेश गुप्ता,झिनकू चौबे,अरविद जायसवाल सहित शिक्षक व छात्र छात्राए मौजूद रही।

एक घंटे में कुत्ते ने दर्जन भर को बनाया शिकार,कस्बे में दहशत आक्रोशित लोगो ने कुत्ते को मौत के घाटुतार उतारा

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर कस्बें में सोमवार को शाम 6 बजे बैक चौराहे से अस्पताल चौराहे तक दर्जन भर लोगो को काटकर लहूलुहान कर दिया। घायलों को इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी पर चल रहा है।ताडंव देख आक्रोशित कस्बा वासियो ने कुत्ते को मौत के घाटु उतार दिया। लक्ष्मीपुर बाजार में शाम को काले रंग का एक कुत्ते ऐसा तांडव मचाया कि हर कोई सक्ते में आगया।वह राह चलते अचानक हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दे रहा था। अचानक हमले से लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक अपना शिकार बना लेता था। लक्ष्मीपुर कस्बे में सोमवार को शाम पांच वर्षीय प्रयास निवासी हथियागढ़ को आंख पर बुरी तरह से  काट लिया।वही खजामू लक्ष्मीपुर, कल्लू निवासी कवलदह, अभिषेक बटईडीहा,विक्रम,कवलदह,संजय लक्ष्मीपुर सहित एक दर्जन लोगो को लहूलूहान कर दिया है।सभी घायलों का इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी पर चल रहा है।कुत्ते के काटने से बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।कस्बे उस समय शान्ती आई जब कुत्ते को मार डला गया।

बाल कल्याण एव संरक्षण समिति की बैठक बच्चो की सुरक्षा पर जोर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ब्लाक सभागार लक्ष्मीपुर बुधवार  को जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन मे मिशन वात्सल्य योजना के तहत  ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण मिश्र ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइड लाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम कार्यान्वयन हेतु निम्नवत समितियां गठन की गई हैं। जिस के क्रम मे 23-24 की ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की  बैठक आयोजित है। बैठक में सुरक्षित पलायन रजिस्टर ग्राम पंचायत स्तर पर रखने का जिक्र करते हुए, ड्रॉपआउट बच्चों की चिन्हीकरण एवं नामांकन, स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक,हर स्तर पर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शोषण के मुद्दों पर जागरूकता, बच्चों का आधार कार्ड, ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक पर चर्चा करते हुए सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आपसी सामंजस्य बनाकर उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिका...

काले बंदर के हमले में चार घायल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर बाजार में आए दिन लोग बंदर के उत्पात से लोग परेशान हैं। बुधवार को लक्ष्मीपुर क्रासिंग के पास काले बंदर के हमले में चार लोग घायल हो गए। जिसमे ताबीर खां, बृजेश,अनिल व संजय घायल हो गये। जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। वहीं ग्रामीण पवन, सुभम पाण्डेय ने बताया कि आए दिन काले बंदर, कुत्ता, साड़ व जंगली सुअर के हमले से चोटिल हो रहे हैं। लेकिन जिम्मेदरो पर कोई असर नहीं दिख रहा है।उक्त समस्या के निदान कराने की मांग की है।

फारेस्ट का पेड़ भी पेड़ नही छोड़कर रहे माफिया,जिम्मेदार मौन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  बरगदवा मधुबनी के फारेस्ट रोड पर सोमवार को हरियाली के दुसमन वन विभाग के दो हरे बृक्ष को काटकर उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।यह जानकारी विभाग को उस समय हो पाया जब वन दारोगा चौकी से रेंज कार्यालय लौट रहे थे।जहा फारेस्ट रोड पर दो पेंड़ लिपटस काट कर उठ ले जाया गया था।जिसे लेकर वन विभाग में हड़कंप मच गया।वही लोगो का कहना था कि विभाग अपने सड़क के पेंड़ की रखवाली नही कर सकती तो जंगल कैसे सुरक्षित होगा।इस संदर्भ में वन दारोगा प्रेमलाल यादव ने बताया कि विधिक कार्रवाई चल रही है। लकड़ी का पता चल गया है।जो हमारे लोग ही माफियाओ को संरक्षण देते जिसके चलते आए दिन विना परमिट के पेड काट ले जाते है।सभी लकड़ी मोहना पुर में एक आरा मशीन पर रखी हुई है।