लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत सेमरहवा ऊर्फ जमुहनिया निवासी रमा मिश्रा की सुपुत्री आकांक्षा मिश्रा ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे में 14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया।
आकांक्षा मिश्रा की पूरी शिक्षा आनंदनगर से हुई है।यह सेठ जयपुरिया इण्टर कालेज के प्रवक्ता रहे केडी मिश्र की प्रपौत्री है।यह पांच बहनो में सबसे छोटी बहन है।लोगो का मानना है कि सरस्वती इस परिवार में स्वयं वास करती है।आकाक्षा इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता रमा मिश्र व अपने बाबा केडी मिश्र सहित गुरुजनों को देती है। इसकी सफलता पर नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी,भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक,सीपी मिश्र,
कलाधर मिश्र, संजीव राय, जिलापंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय, अनवर अली,प्रेम शंकर पाण्डेंय, विकास पाण्डेंय, सीताराम पाण्डेय, कृष्ण मोहन तिवारी,अनिल कुमार शुक्ल, सतीश कुमार पाण्डेय, हेमेंद्र मिश्र, नागेन्द्र मिश्र, संजय त्रिपाठी,डा रामबदन त्रिपाठी ने बधाई दी है।और पूरे गांव मे जश्न का माहौल है।लोगो ने मिठाई खिला शुभकामना दी है।
Comments
Post a Comment