लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
बरगदवा मधुबनी के फारेस्ट रोड पर सोमवार को हरियाली के दुसमन वन विभाग के दो हरे बृक्ष को काटकर उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।यह जानकारी विभाग को उस समय हो पाया जब वन दारोगा चौकी से रेंज कार्यालय लौट रहे थे।जहा फारेस्ट रोड पर दो पेंड़ लिपटस काट कर उठ ले जाया गया था।जिसे लेकर वन विभाग में हड़कंप मच गया।वही लोगो का कहना था कि विभाग अपने सड़क के पेंड़ की रखवाली नही कर सकती तो जंगल कैसे सुरक्षित होगा।इस संदर्भ में वन दारोगा प्रेमलाल यादव ने बताया कि विधिक कार्रवाई चल रही है। लकड़ी का पता चल गया है।जो हमारे लोग ही माफियाओ को संरक्षण देते जिसके चलते आए दिन विना परमिट के पेड काट ले जाते है।सभी लकड़ी
मोहना पुर में एक आरा मशीन पर रखी हुई है।
Comments
Post a Comment