मिशन इन्द्रधनुष व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला आयोजित राष्ट्रीय अभियान के सफलता में सबकी सहभागिता आवश्यक
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
"मिशन इंद्रधनुष" टीकाकरण व फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में कार्यशाला आयोजित कर राष्ट्रीय राष्ट्रीय अभियान के सफलता
के लिए सबकी सहभागिता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। यह बच्चों और महिलाओं को कई गंभीर जानलेवा बीमारियों से बचाता है।
लक्ष्मीपुर सीएचसी अधीक्षक डा.विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत
टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जो भी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे या गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूट गए हैं। वे अपनी आशा,एएनएम से संपर्क कर छूटा हुआ टीकाकरण अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं की प्रसव जांच नहीं हुई है या टिटनेस का टीका छूटा हुआ है।
वह भी इस दौरान आशा एवं एएनएम से संपर्क कर प्रसव पूर्व में होने वाली जांच एवं टीकाकरण जरूर कराएं। इसी दौरान उन्होंने फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों से अपील की कि वह 1 से 30 सितम्बर के बीच में फाइलेरिया मुक्ति हेतु दवा अपने आशा व एएनएम से संपर्क कर दवा ले।
इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, एडीओ आईएसबी अनुरोध कुमार, मुख्य सेविका आंगनबाड़ी पतासी देवी, निर्मला सिंह, यूनिसेफ के दीपक शर्मा, जालंधर, विज्ञानमय त्रिपाठी, धनप्रकाश त्रिपाठी, डा. प्रभूनाथ, हरीराम चौधरी, विपिन पटेल, डा.देवेन्द्र राव सहित दर्जनों अध्यापक व ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment