लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
रूद्रपुर शिवनाथ के कंपोजिट विद्यालय में थाना कोल्हुई के सन्तोष कुमार सब इंस्पेक्टर,महिला कांस्टेबल कामना पाण्डेय व मुनीता यादव ने मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो मिशन दीदी पर स्कूली बच्चियों को मानव तस्कर के बारे बताया व बच्चियों का यौंन शोषण से सम्बंधित अपराध पर बच्चियों के सामने सावधान किया बाल विवाह पर भी बच्चियों व बच्चों को अपने परिवार को बताने पर जोर दिया साइबर अपराध पर बच्चों को अवगत कराया और बाइक दुर्घटना से बच्चों को बिना हेलमेट के बाईक चलाना पुलिस के डर से हेलमेट लगाना नहीं है अपने सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना है । प्रधानाध्यापक राम कृपाल ,पूजा गुप्ता,संगिता चौहान,रंजना देवी , आदि लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment