लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
एकसड़वा से बरगदवा अयोध्या तक बन रही सड़क में डस्ट व गिट्टी की जगह मिट्टी डालकर सड़क बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।ग्रामीण असगर अली,संजय त्रिपाठी,संजय सिह,गुडडू दूबे का कहना है कि जब से सड़क का काम शुरू हुआ है।उसी समय से संवधित फर्म द्वारा लापरवाही किया जा रही है।जिसके कारण किसानो की गेहू की बुआई सहित अनेक तरह की कठिई उत्पन्न हो रही है।इधर दो दिन से काम शुरू हुआ तो गिट्टी के जगह मिट्टी डाल दिया गया।वही हल्की बर्षा में पूरी सड़क मिट्टी से सराबोर हो गया।जिसका परिणाम मंगलवार को दर्जनो बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए।वही इस मनमानी रवैए से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग किया है।इस संदर्भ में सहायक अभियंता पीएमजेवाई श्याम विहारी वर्मा ने बताया कि इस सड़क में गिट्टी चालिस फीसद व साठ फीसद मिट्टी मानक में है।बर्षा के कारण राहगीरों को कुछ समस्या हुआ है।आगे से इसका ध्यान दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment