नवसृजित ब्लाक चौक में रजापुर को न शामिल किये जाने की मांग जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों ने डीएम के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक के रजापुर ग्राम पंचायत रघुनाथपुर मठिया इदु ख़ालिकगढ़ गौहरपुर रानीपुर भोतहा मानिकतलाव भगवानपुर को चौक में नवसृजित ब्लाक में शामिल होने की विश्वस्त सूत्रों से ग्राम प्रधानों को जानकारी मिली है।इस सम्बंध जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र साहनी की अगुवाई में रजापुर न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान डीएम के नाम बीडीओ को ज्ञापन शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय जाकर सौंपा है।ज्ञापन के अनुसार उक्त का कहना है कि ब्लॉकों के नवसृजन में न्याय पंचायत रजापुर ब्लाक लक्ष्मीपुर को नए ब्लाक चौक बाजार में सम्मिलित किया जा रहा है।जो न्याय पंचायत रजापुर के लोगों के साथ घोर अन्याय है।न्याय पंचायत रजापुर दो पहाड़ी नदियों एवं तीन तरफ जंगलों से घिरा है।जो अतिपिछड़ा मझार क्षेत्र के नाम से जाना जाता है।भगौलिक दृष्टि से चौक बाजार जाने में 25 से 30 किमी एवं लक्ष्मीपुर जाने में लगभग 5 से 10 किमी कि दूरी तय करना पड़ता है।बाढ़ ग्रस्त होने एवं आवागमन के कारण चौक बाजार जाने में न्याय पंचायत रजापुर की जनता के लिए काफी दिक्कतों का सामना पड़ेगा जो क्षेत्र के विकास में बाधक बनेगा।जनहित को देखते हुए न्याय पंचायत रजापुर को लक्ष्मीपुर में ही सम्मिलित रखा जाना उचित होगा।उक्त सूचना से न्याय पंचायत रजापुर की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है।इस दौरान प्रधान अजय यादव नरेंद्र राजेश जितेंद्र चौधरी राजीव मनोज कुमार अमर साहनी अजय यादव वहाब सहित मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment