लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम रुद्रपुर शिवनाथ के रोज चिल्ड्रेन एकेडमी प्रभात फेरी व झण्डा फहराया गया जिसमें नन्हे बच्चों द्धारा भारत माता,रानी लक्ष्मी बाई ,महात्मा गाँधी,सरदार भगत सिंह चंद्र शेखर आजाद की झांकी प्रस्तुत किए । प्रबन्धक जितेन्द्र चौरसिया ने देश के प्रति सच्ची निष्ठा व वीर शहीद के बारे में बच्चों को बताया । प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने भी मेरा माटी मेरा देश मे बच्चों को शपथ दिलाई इस मौके अध्यापक प्रभात गुप्ता,राजकुमार चौरसिया , मैनुद्दीन,माधुरी,सुन्दरी ग्राम सभा के नरेन्द्र वरुण राम अवतार प्रजापति मशहूर खान मुनील मद्धेशिया त्रिभुवन पासवान ने कार्यक्रम को देख भाव विभोर हो गये
Comments
Post a Comment